Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन घोटाले में आइएएस चंद्रकला से ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:04 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में हुए खनन घोटाले में सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी अधिकारियों को शासनादेश का हवाला देती रहीं चंद्रकला।

    खनन घोटाले में आइएएस चंद्रकला से ईडी ने 8 घंटे की पूछताछ

    लखनऊ, जेएनएन। सपा शासनकाल में हुए बहुचर्चित खनन घोटाले में आरोपित आइएएस अधिकारी बी.चंद्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में बुधवार को आठ घंटों तक लंबी पूछताछ की गई। अफसरों ने चंद्रकला के डीएम रहते हुए जारी किये गए 36 खनन पट्टों के बारे में सवाल पूछे। बार-बार इस सवाल पर कि यह पट्टे उन्होंने किसके कहने पर दिये थे, चंद्रकला ने शासनादेशों का हवाला दिया। उन्होंने कुछ शासनादेश भी ईडी को सौंपे। चंद्रकला ने 10 वर्षो के अपने आइटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) फॉर्म तथा संपत्तियों का ब्योरा भी जांच अधिकारियों को दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि चंद्रकला से पूछताछ में सामने आए तथ्य कई बड़ों की ओर इशारा कर रहे हैं। ईडी की जांच का घेरा कई तत्कालीन मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कस सकता है। चंद्रकला बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे अपने वकील के साथ ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां से वह शाम करीब 5:50 बजे बाहर निकलीं। इस दौरान चंद्रकला से कई चक्रों में पूछताछ की गई।

    सूत्रों का कहना है कि चंद्रकला के डीएम हमीरपुर रहते हुए निर्गत हुए 36 पट्टों में से करीब 14 पट्टे नए थे। शेष का नवीनीकरण किया गया। चंद्रकला से पूछा गया कि पट्टे कैसे व किसके कहने पर दिये गये थे। इस पर चंद्रकला ने शासनादेशों का हवाला दिया। अधिकारियों का कहना है कि केवल शासनादेशों का हवाला देकर वह पट्टों के आवंटन में अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकतीं। सूत्रों का कहना है कि ईडी जल्द बी.चंद्रकला को पूछताछ के लिए फिर तलब करने की तैयारी में है।

    यह है मामला
    हमीरपुर में हुए करोड़ों के खनन घोटाले में सीबीआइ ने दो जनवरी को एफआइआर दर्ज कर पांच जनवरी को आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के बाद ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर को आधार बनाकर तत्कालीन डीएम हमीरपुर बी.चंद्रकला व सपा एमएलसी रमेश मिश्र समेत 11 आरोपितों के खिलाफ मनी लांडिंग का केस दर्ज किया था, जिसकी जांच की जा रही है।

    नहीं थी कोर्ट के आदेश की जानकारी: चंद्रकला
    बी.चंद्रकला से ई-टेंडर के जरिये खनन पट्टे किये जाने के आदेश के बारे में भी पूछा गया। इस पर चंद्रकला ने कोर्ट के आदेश की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। कहा कि, खनन पट्टों में ई-टेंडर प्रक्रिया अपनाने का कोई आदेश उन्हें नहीं मिला था। बी.चंद्रकला की संपत्तियों की भी सिलसिलेवार जांच की जाएगी।

    सपा एमएलसी से भी हुई पूछताछ

    ईडी ने खनन घोटाले में आरोपित सपा एमएलसी रमेश मिश्र से भी लंबी पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार देर शाम रमेश मिश्र ईडी के दफ्तर पहुंचे थे, जहां ईडी अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की और बयान दर्ज किये। बताया गया कि रमेश मिश्र से खनन के पट्टे हासिल करने की प्रक्रिया से लेकर उनके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की गई। ईडी रमेश मिश्र को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है।

    रिवरफ्रंट घोटाले में भी सक्रिय हुई ईडी, चीफ इंजीनियर से पूछताछ
    रिवरफ्रंट घोटाले में ईडी ने बुधवार को सिंचाई विभाग के एक तत्कालीन चीफ इंजीनियर से भी पूछताछ की। उनके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। ईडी दफ्तर में बुधवार शाम तत्कालीन चीफ इंजीनियर कई दस्तावेज लेकर पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार उनसे रिवरफ्रंट घोटाले से जुड़े कुछ प्रपत्रों के बारे में जानकारी की गई। हालांकि उनके बयान नहीं दर्ज किये गये। घोटाले में मनी लांडिंग का केस ईडी ने दर्ज किया है।