Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: अब घर बैठे एक फोन पर आएंगे सर्विस प्रोवाइडर, सेवायोजन विभाग की सेवामित्र पोर्टल लान्‍च

    सेवायोजन विभाग की सेवा मित्र पोर्टल को लॉन्‍च कर दिया गया है। इससे जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वहीं आम जन भी इस पोर्टल से घर बैठे भरपूर सेवा ले सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें आनलाइन ही भुगतान करना हाेेगा।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    सेवायोजन विभाग की सेवा मित्र पोर्टल को लॉन्‍च कर दिया गया।

    बहराइच, [शिवकुमार गौड़]। सेवायोजन विभाग अब ऐसे असंगठित कारीगरों को रोजगार की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराएगा, जो सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करते हैं, लेकिन उन्हें नियमित काम मिलने की दिक्कत होती हो। यही नहीं जरूरतमंदों को भरोसेमंद कारीगर मिलने में भी दिक्कत होती है। इसके लिए सेवायोजन विभाग ने सेवा मित्र पोर्टल लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमजन को अधिकतर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, फर्नीचर, बिजली की खराबी और ऐसी अन्य दिक्कतों के लिए अच्छे सेवा प्रदाता नहीं मिलते हैं। कई बार अंजान व्यक्ति को लोग घर बुलाने से भी डरते हैं। सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कारीगरों से सेवा लेने वालाें को आसानी होगी। सेवा मित्र पोर्टल पर क्लिक करते ही अधिकृत एजेंसी को सूचना मिल जाएगी कि किस तरह की सुविधा प्रदाता की आवश्यकता है।

    सूचना के बाद अधिकृत एजेंसी सेवा प्रदाता को आपके पते पर भेजेगी, जो आपसे संपर्क कर समस्या का समाधान करेगा। इसका पारिश्रमिक भी पोर्टल के माध्यम से चुकाया जाएगा। सेवा प्रदाताओं को अधिकृत एजेंसी पंजीकृत करेगी। सेवा प्रदाता का चरित्र वेरीफिकेशन भी विभाग के सामने अधिकृत एजेंसी को करना होगा। एजेंसी को सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एजेंसियों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। अभी तक चित्रांश ट्रेडर्स ने विभाग में पंजीकरण कराया है।

    26 प्रकार की मिलेंगी सेवाएं : सेवा मित्र पोर्टल पर प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, आरओ मकैनिक, अप्लायंस मकैनिक, हाडवेर्यर, सफाई कर्मी, सैलून, ब्यूटीशियन, मानव संसाधन, नर्स, पेंटर, टूर, ट्रैवेल्स आदि 26 प्रकार के सेवा प्रदाता सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से मिल सकेंगे।