Good News: यूपी में रोजगार और वर्कर ढूंढने का आसान तरीका, जानिए कैसे काम करेगा सेवा मित्र एप
यूपी सरकार ने कोरोना काल में पहली बार घर युवाओं को घर बैठे आनलाइन आवेदन के साथ ही फोन पर साक्षात्कार देने का अवसर दिया गया। अब कोरोना संक्रमण काल में रोजमर्रा का काम करने वाले कुशल कारीगरों को सेवामित्र एप से काम देने की पहल शुरू हुई।

लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। कोरोना संक्रमण काल में युवाओें को घर बैठे पंजीयन, साक्षात्कार और नौकरी देने वाले सेवायोजन विभाग अब आपको घर बैठे, बिजली, टीवी, फ्रिज व ब्यूटीशियन व मोटर मैकेनिक भी उपलब्ध कराएगा। बस आपको सेवामित्र एप पोर्टल या टोलफ्री नंबर पर काल करना होगा। कोरोना काल में पहली बार घर युवाओं को घर बैठे आनलाइन आवेदन के साथ ही फोन पर साक्षात्कार देने का अवसर दिया गया। वहीं अब प्रदेश के युवाओं के साथ ही अब कोरोना संक्रमण काल में रोजमर्रा का काम करने वाले कुशल कारीगरों को भी काम देने की पहल शुरू हुई है। संक्रमण काल में बाहर से आए ऐसे कुशल श्रमिकों को सेवामित्र एप sewamitra.up.nic.in के माध्यम से रोजगार से जोड़ा गया। इससे पहले पिछले महीने रोजगार मेला लगाकर युवाओं को नौकरी दी गई थी।
पोर्टल या टोल फ्रीन नंबर से आएगा कारीगर: सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की युवा बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकता है। पंजीयन के दौरान जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारियां भी आनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगी। इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बाइक रिपेयर मिस्त्री, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, टीवी मैकेनिक, कार मिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइल मिस्त्री,पंप रिपेयर, इंजन मैकेनिक, शीट मेटल, ख्ररादी जैसे कौशल वाले श्रमिकों का आप घर बैठे सेवामित्र एप sewamitra.up.nic.in या टोलफ्री नंबर 1555330 पर फोन करके बुला सकते हैं। इस तरह से बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा और आपको घर बैठे मैकेनिक मिस्त्री के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
लालबाग के सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एके भारती ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक कुणाल सिल्कू के निर्देश पर युवा बेरोजगारों और कुशल कारीगरों को काम देने की पहल की जा रही है। सेवामित्र एप या टोल फ्री नंबर से घर बैठे कामगारों को बुलाया जा सकता है। संक्रमण के चलते बुजुर्गों और महिलाओं को इससे काफी सहूलियत होगी। श्रमिकों को एप से जोड़ा गया है जिससे उन्हें काम भी मिलेगा और आम लोगों को सहूलियत भी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।