Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli News: उपभोक्ताओं की उड़ी नींद, अब प्रतिमाह महंगी-सस्ती होगी बिजली! पढ़ें UPERC का नया प्रस्ताव

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 04:37 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो सकता है। उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें हर महीने बदल सकती हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) बिजली कंपनियों को हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क (FPPAS) तय करने और लागू करने का अधिकार देने जा रहा है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा जानिए इस खबर में।

    Hero Image
    हर महीने बदलेंगी बिजली की दरें - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अब वर्ष में नहीं बल्कि प्रति माह बिजली महंगी-सस्ती हो सकती है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, बिजली कंपनियों को प्रत्येक माह स्वतः फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (ईंधन अधिभार शुल्क) तय कर लागू करने का अधिकार देने जा रहा है। इसके लिए मौजूदा नियमों (रेग्युलेशन) में संशोधन करने के लिए नियामक आयोग 19 सितंबर को जन सुनवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वर्तमान में तीन माह में फ्यूल सरचार्ज तय करने की व्यवस्था तो है लेकिन उसे उपभोक्ताओं पर लागू करने से पहले बिजली कंपनियों को नियामक आयोग से मंजूरी लेनी होती है। ऐसे में फ्यूल सरचार्ज संबंधी प्रस्ताव सुनवाई के दौरान ही नियामक आयोग में लटक जा रहे हैं।

    लगभग एक वर्ष पहले फ्यूल सरचार्ज से विभिन्न श्रेणियों की बिजली दर में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट की कमी होनी थी लेकिन इसके लागू न होने से उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली। इसी तरह वर्ष 2022-23 में पावर कारपोरेशन ने फ्यूल सरचार्ज के एवज में बिजली की दरों में 61 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी प्रस्तावित करते हुए आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया था लेकिन विभिन्न कारणों से उसे भी मंजूरी नहीं मिली और बिजली महंगी नहीं हो सकी थी।

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अब तीन माह के बजाय प्रतिमाह के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं पर लागू करने का नियम बना रखा है। उसी के आधार पर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग भी अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके लिए 19 सितंबर को जन सुनवाई करने के संबंध में आयोग ने सार्वजनिक सूचना जारी की है।

    नियमों में संशोधन करने संबंधी आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए प्रारूप में यह भी प्रस्तावित है कि बिजली कंपनियों को प्रतिमाह स्वतः फ्यूल सरचार्ज लागू करने का अधिकार होगा। आयोग द्वारा संशोधित नियमों को अंतिम रूप देने के बाद राज्य सरकार के गजट नोटिफिकेशन के साथ ही वे लागू हो जाएंगे। फिर बिजली कंपनियों को उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज लागू करने के लिए नियामक आयोग से किसी तरह की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

    उपभोक्ता परिषद ने कहा, मनमानी करेंगी बिजली कंपनियां

    नियमों में प्रस्तावित संशोधन का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि नई व्यवस्था में बिजली कंपनियां मनमानी करेंगी जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा। बिजली सस्ती करने पर कंपनियों का जो रवैया रहा है उसमें बिजली सस्ती होने के बजाय महंगी ही होगी।

    ऐसे में उपभोक्ता परिषद जन सुनवाई के दौरान अपनी बात रखकर नियमों में संशोधन संबंधी काले कानून का कड़ा विरोध करेगा। वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के कानून के तहत उपभोक्ताओं के बिजली कंपनियों पर निकल रहे 33,122 करोड़ रुपये के एवज में आयोग को तीन वर्ष में ही उपभोक्ताओं को राहत दिलानी थी लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी सरकार की स्मार्टफोन-टैबलेट योजना में बदलाव, अब सभी विद्यार्थियों के लिए KYC कराना अनिवार्य