Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli News: दस से पांच बजे तक कटेगी बिजली, इन इलाकों के लोगों को होगी परेशानी

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:26 PM (IST)

    एरियल बंच केबल बदलने का काम बिजली विभाग 22 मार्च को भी जारी रखेगा। इसके कारण राजधानी के अलग-अलग बिजली घर से पोषित क्षेत्रों की बिजली शुक्रवार को प्रभावित रहेगी। रहीमनगर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर आइ जानकीपुरम मडियांव जानकीपुरम विस्तार सेक्टर नौ सेक्टर दो सेक्टर चार व पांच डीपीएस पीताम्बरपुर में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

    Hero Image
    UP Bijli News: दस से पांच बजे तक कटेगी बिजली, इन इलाकों के लोगों को होगी परेशानी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एरियल बंच केबल बदलने का काम बिजली विभाग 22 मार्च को भी जारी रखेगा। इसके कारण राजधानी के अलग-अलग बिजली घर से पोषित क्षेत्रों की बिजली शुक्रवार को प्रभावित रहेगी। रहीमनगर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर आइ जानकीपुरम, मडियांव, जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर नौ, सेक्टर दो, सेक्टर चार व पांच, डीपीएस पीताम्बरपुर में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह विकास नगर उपकेंद्र से पोषित सेक्टर तीन, आठ में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। गोमती नगर के अधिशासी अभियंता धीरज यादव ने बताया कि विश्वास खंड बिजली घर से पोषित क्षेत्र विवेक खंड तीन, विश्वास खंड तीन और विजय खंड एक की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक 22 मार्च को बंद रहेगी।

    आशियाना बिजली घर से पोषित क्षेत्र सेक्टर जी, सेक्टर डी वन, बंगला बाजार, नागपाटी और पंपर नंबर तीन के आसपास सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटेगी। इंद्रलोक बिजली घर से पोषित क्षेत्र अंबेडकर तिराहा, आशुतोष नगर, न्यू सिंधु नगर, मानस नगर, इंद्रलोक कालोनी, विजय नगर, माता की बगिया, 400 केवीए सचिवालय से पोषित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। राजभवन के अंतर्गत गोखले मार्ग नियम सिन्धी चौराहा, जापलिंग रोड पर सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।