UP Bijli News: दस से पांच बजे तक कटेगी बिजली, इन इलाकों के लोगों को होगी परेशानी
एरियल बंच केबल बदलने का काम बिजली विभाग 22 मार्च को भी जारी रखेगा। इसके कारण राजधानी के अलग-अलग बिजली घर से पोषित क्षेत्रों की बिजली शुक्रवार को प्रभावित रहेगी। रहीमनगर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर आइ जानकीपुरम मडियांव जानकीपुरम विस्तार सेक्टर नौ सेक्टर दो सेक्टर चार व पांच डीपीएस पीताम्बरपुर में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एरियल बंच केबल बदलने का काम बिजली विभाग 22 मार्च को भी जारी रखेगा। इसके कारण राजधानी के अलग-अलग बिजली घर से पोषित क्षेत्रों की बिजली शुक्रवार को प्रभावित रहेगी। रहीमनगर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर आइ जानकीपुरम, मडियांव, जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर नौ, सेक्टर दो, सेक्टर चार व पांच, डीपीएस पीताम्बरपुर में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
इसी तरह विकास नगर उपकेंद्र से पोषित सेक्टर तीन, आठ में बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।