Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली, पावर कॉरपोरेशन ने कंपनियों को दिए निर्देश

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 05:17 PM (IST)

    यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तहसील स्तर पर लगभग 21 घंटे और जिला मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस संबंध में पावर कारपोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी में 24 घंटे मिलेगी बिजली, पावर कॉरपोरेशन ने कंपनियों को दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा.अशीष गोयल ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि तय घंटों के अनुसार ही ग्रामीण, तहसील व शहरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जाए। इस संबंध में पूर्वांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा केस्को कानपुर के प्रबंध निदेशकों को निर्देश मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील स्तर पर 21.30 और जिला मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली रोस्टिंग के समय के अलावा कटौती की जाती है तो उतने ही समय के लिए अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जाए। यही व्यवस्था कृषि फीडरों पर भी लागू की जाएगी।

    बिना नोटिस के बढ़ाया बिजली का भार, उपभोक्ता परेशान

    कंपनियों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को उच्चीकृत किए बिना सात माह में 30 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के भार को बढ़ा दिया है। इसके चलते पूरे प्रदेश में लगातार बिजली कट लग रहे हैं और उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं द्वारा लिया गया कुल स्वीकृत भार 7.38 करोड़ किलोवाट है।

    वहीं बिजली कंपनियों के 132 केवी सब स्टेशनों की क्षमता केवल 5.86 करोड़ किलोवाट है। इसकी वजह से प्रदेश में बिजली कट को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन कर नोटिस दिए बिना उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया है। इससे कंपनियों की कमाई बढ़ गई है, जबकि उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

    ये भी पढ़ें - 

    लखनऊ विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, शिवपाल यादव ने ली चुटकी; कहा- प्रदेश भगवान भरोसे