Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में सोपान अपार्टमेंट में 11 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित, लिफ्ट में फंसे आवंटी

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 10:49 PM (IST)

    लखनऊ के सोपान अपार्टमेंट में रविवार को 11 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। इस दौरान कुछ आवंटी लिफ्ट में फंस गए। नाराज लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीतापुर रोड स्थित सोपान एन्क्लेव में बिजली जाने के बाद आवंटियों ने प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी की।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के सीतापुर रोड स्थित सोपान एन्क्लेव में सौ परिवार के लोगों को पानी, बिजली के लिए 11 घंटे से अधिक परेशान होना पड़ा। वहीं बिजली जाने से लिफ्ट से उतर रहे फ्लैट संख्या 604 के आवंटी राजीव कपूर सवा घंटे लिफ्ट में ही फंसे रहे, किसी तरह से राजीव को आवंटियों ने निकाला। आवंटियों ने बताया कि सोपान अपार्टमेंट के तीन टावरों में करीब 242 फ्लैट हैं और सौ परिवार अभी रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह साढ़े पांच बजे बिजली चली जाती है। कुछ देर जब बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो आवंटी अपने फ्लैटों से नीचे आकर पता करते हैं। यहां स्थानीय स्तर पर कार्यरत कर्मी बताता है कि पैनल में गड़बड़ी आ गई है, इसके कारण जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है। आवंटी सुबह सात बजे के आसपास मेंटेनेंस का काम देखने वाले ठेकेदार को फोन करते हैं तो ठेकेदार बिल्डर पर टाल देता है। यह क्रम सुबह नौ बजे तक चलता है। नाराज आवंटी ने प्राधिकरण प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी की।

    सोपना एन्क्लेव के अध्यक्ष नीरज पांडे व सचिव पवन सिंह ने बताया कि लविप्रा के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार और जाकिर अली को फोन करके पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। तब कही जाकर प्राधिकरण से लोग आए और फिर मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। पहले बिजली सोपान अपार्टमेंट परिसर की ठीक की गई और फिर जनरेटर का पैनल।

    इसे ठीक करने में अभियंताओं को घंटों लग गए। इसके कारण सौ परिवारों को पानी, बिजली के साथ साथ मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो गई। आवंटियों ने आरोप लगाया कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी प्राधिकरण गंभीर नहीं है। इसके कारण बच्चों से लेकर बड़ों तक रविवार के पूरे दिन परेशान होना पड़ा।

    सूचना मिलते ही सहायक अभियंता और अवर अभियंता टीम के साथ सुबह 11:30 बजे पहुंच गए थे। परिसर के भीतर बिजली और फिर पैनल में खराबी होने के कारण समय लग गया। -केके बंसला, अधिशासी अभियंता