Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Vibhag : लखनऊ में सुबह 10 बजे तक निपटा लें सारे काम, शाम इतने बजे तक नहीं आएगी लाइट

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 10:07 PM (IST)

    Bijli Vibhag Lucknow लखनऊ क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि सोमवार को कई क्षेत्रों में बिज ...और पढ़ें

    Hero Image
    दोनों स्थानों पर काम सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंटीग्रल उपकेंद्र से संबंधित बेहटा में मरम्मत कार्य होने के कारण सीवा गांव, बेहटा गांव व बाजार में सोमवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा। जानकीपुरम विस्तार उपकेंद्र से संबंधित सुलतानपुर वृद्धा आश्रम के पास, सुलतानपुर गांव, अलीशानगर, जानकीपुरम में बिजली से जुड़ा मरम्मत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र से संबंधित शिवनगर, पक्का पुल के आसपास बिजली की मरम्मत का काम होगा। दोनों स्थानों पर काम सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली उक्त क्षेत्रों में नहीं रहेगी।

    करंट लगने से दो संविदाकर्मी जख्मी, हालत गंभीर

    संवादसूत्र, लालगंज। कस्बे के चमनगंज मुहल्ले में रविवार को ट्रांसफार्मर रखते समय करंट लगने से दो संविदा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।अस्पताल के पास रखे सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक करने के बाद उसे हाइड्रोलिक मशीन के जरिए पोल पर चढ़ाया जा रहा था।

    संविदा लाइनमैन गौरा रुपई निवासी धर्मेंद्र व पूरे जालिम सिंह के बबलू पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर को सहारा दे रहे थे। इसी दौरान हाइड्रोलिक मशीन का बूम 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगने से दोनों करीब 10 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरे। सुरक्षा किट न होने के कारण दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें आ गई।

    यह भी पढ़ें : CSC Railway Ticket : रेलवे ने दी सौगात, अब ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी पर मिलेंगे रिजर्वेशन टिकट