Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग करने जा रहा बड़ा बदलाव, अब हर माह नहीं मिलेगा बिल; पढ़ें क्या है अपडेट

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 03:30 PM (IST)

    Electricity Department व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रतिमाह के बजाय दो माह में कराने की व्यवस्था हो सकती है। दो माह में एक बार हर एक उपभोक्ता की सही रीडिंग के साथ बिलिंग सुनिश्चित कराने के लिए निजी संस्था के मीटर रीडर के साथ एक विभागीय कर्मी को भी लगाया जाएगा। ताकि सभी रीडिंग दी जा सके।

    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्रों में दो माह में एक बार बिलिंग की तैयारी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रतिमाह के बजाय दो माह में कराने की व्यवस्था हो सकती है। दो माह में एक बार हर एक उपभोक्ता की सही रीडिंग के साथ बिलिंग सुनिश्चित कराने के लिए निजी संस्था के मीटर रीडर के साथ एक विभागीय कर्मी को भी लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अभी दूर-दूर गांव होने से कई बार रीडर बिना मीटर देखे ही अपने स्तर से मनमानी रीडिंग के बिल बना दे रहे हैं। ऐसे में सही रीडिंग का बिल न मिलने की उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है।

    दो माह में एक बार लागू की जा सकती है रीडिंग की व्यवस्था

    ऐसे में दो माह में एक बार रीडिंग की व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के हर एक उपभोक्ता को बिलिंग के दायरे सुनिश्चित करने के लिए जीआइएस मैपिंग कराए जाने के साथ ही जल्द से जल्द सभी कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की भी तैयारी है।

    इसे भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर पहुंचे थे मौलाना, बाद में बोले- मैं यहां अपने साथ यह चीज लेकर आया था...