Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: गलत बिलिंग के खिलाफ ऊर्जा मंत्री हुए सख्त, कुशीनगर में एजेंसी ब्लैकलिस्ट; इटावा में जेई निलंबित

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:09 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में गलत बिलिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कुशीनगर में गलत बिलिंग करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने और दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इटावा में अवर अभियंता राजकमल पप्पू को निलंबित अधिशासी अभियंता को चार्जशीट और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हास्टल ‘संगम’ में ‘सम्भव’ व्यवस्था के तहत वर्चुअल जनसुवाई करते हुए कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने कुशीनगर में गलत बिलिंग करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने व दोषी कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में अवर अभियंता राजकमल पप्पू को निलंबित, अधिशासी अभियंता को चार्जशीट और अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। लखनऊ के अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल को निलंबित किया गया है।

    कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

    उन्होंने नाराजगी जताते हुए बिजली कनेक्शन देने में धोखाधड़ी व गलत बिलिंग करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने लखनऊ के गोसाईंगंज निवासी फहाद अहमद को वर्ष 2019 में विद्युत कनेक्शन न देने और 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। उपभोक्ता से अवर अभियंता के खिलाफ एफआइआर कराने को भी कहा।

    इटावा में उपभोक्ता सुमन गुप्ता के पोल से 40 मीटर दूर आवास तक कनेक्शन न देने और 90 हजार रुपये रिश्वत मांगने पर अवर अभियंता राजकमल पप्पू को निलंबित करने और अधिशासी अभियंता केा चार्जशीट देने के साथ अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

    कुशीनगर के धीरेंद्र मणि त्रिपाठी के सेवरही में एक ही मीटर संख्या पर अनेकों उपभोक्ताओं के विद्युत बिल निर्गत करने और गलत बिल की शिकायत पर संबंधित बिलिंग एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने, दोषी विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को दो दिन के भीतर गोरखपुर क्षेत्र के बिलिंग डाटा को सही करने को भी कहा। गोरखपुर के संदीप कुमार की विद्युत दुर्घटना पर मृतक के परिवार को एक वर्ष से अधिक समय से मुआवजा न देने पर एमडी पूर्वांचल को शीघ्र ही इसे देने का निर्देश दिया।

    जनसुनवाई में यूपीपीसीएल के एमडी पंकज कुमार, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ल, निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय, सभी डिस्कॉम के एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और शिकायतकर्ताओं ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।

    बिजली चोरी पकड़ने जा रही टीम को जल्द दें बाडी वार्न कैमरे

    बिजली चोरी पकड़ने जा रही विजलेंस टीम के सदस्यों को बाडी वार्न कैमरे व जीपीएस सिस्टम से तत्काल लैस किए जाने की मांग तेज हो गई है। विजलेंस टीम के खिलाफ उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की आ रही शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसकी मांग उठाई है।

    परिषद का कहना है कि ऐसे में 355 बाडी वार्न कैमरे की खरीद की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की ओर से उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड की निदेशक (कामर्शियल) निधि नारंग से इस मसले पर वार्ता की और कहा कि ईमानदार उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए जल्द बाडी वार्न कैमरे व जीपीएस सिस्टम से विजलेंस टीम से लैस किया जाए। प्रदेश में हर साल करीब पांच हजार करोड़ की बिजली चोरी हो रही है।

    इसे भी पढ़ें: ईडी ने बैंक ठगी मामले में जब्त किए खाते में जमा 32 लाख, कंपनी ने बैंक के हड़पे थे 20.45 करोड़ रुपये

    इसे भी पढ़ें: आधार प्रमाणित उज्ज्वला लाभार्थियों को ही मिलेगा मुफ्त सिलिंडर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

    comedy show banner
    comedy show banner