Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Bill Revision : रविवार और सोमवार को भी लगेंगे विद्युत बिल सुधार कैंप, सरकार उपभोक्ताओं को दे रही पर्याप्त मौका

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    Electricity Bill Revision Camp पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिल सुधार कैंपों का लाभ लेकर अपने गलत विद्युत बिल को ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें। बिल को सुधारने के लिए 17 से 19 जुलाई तक आयोजित विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप अब 21 व 22 जुलाई को भी लगेंगे।

    Hero Image
    कल-परसों भी लगेंगे विद्युत बिल सुधार कैंप

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उपभोक्ताओं के गलत विद्युत बिल को सुधारने के लिए 17 से 19 जुलाई तक आयोजित विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप अब 21 व 22 जुलाई को भी लगेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने सोमवार और मंगलवार को भी कैंपों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि तीन दिवसीय विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप शनिवार को समाप्त हो रहा था। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार और मंगलवार को भी कैंपों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। कैंपों में नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत भार वृद्धि, खराब मीटर बदलने, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने के साथ ही उपभोक्ताओं से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिल सुधार कैंपों का लाभ लेकर अपने गलत विद्युत बिल को ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें।

    comedy show banner
    comedy show banner