Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ से नैमिषारण्य के ल‍िए चलेंगी इलेक्‍ट्र‍िक बसें, 121 रुपये में कर सकेंगे सफर; देखें पूरी ड‍िटेल

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:28 PM (IST)

    सीतापुर स्‍थ‍ित नैमिषारण्य की दूरी लखनऊ से लगभग 80 किमी है। सीतापुर जिला में गोमती नदी के बाएं तट पर स्थित यह एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ स्‍थ‍ित है। सिटी ट्रांसपोर्ट ने नैमिषारण्य तक इलेक्‍ट्र‍िक बस की शुरूआत से अब यात्र‍ियों को भटकना नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    लखनऊ के चौक से चलेगी नैम‍िषारण्‍य के ल‍िए बस।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। नैमिषारण्य की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री के आदेश पर लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। घंटाघर चौक से यात्रियों को नैमिषारण्य के लिए बस मिलेगी और 121 रुपये किराया देना होगा। इलेक्ट्रिक बसों का दुबग्गा सिटी बस डिपो से नैमिषारण्य समेत चार रूटों पर आज से संचालन शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पीके बोस ने बताया कि चार रूटों पर ई बसों का संचालन होगा। सभी इलेक्ट्रिक बसों के रूट, समय सारणी और किराया तय कर दिया गया है। एसी ई बसों का किराया साधारण बस के बराबर होगा। यात्री इलेक्ट्रिक बसों के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5014 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं।बृहस्पतिवार को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

    नैमिषारण्य के लिए यहां-यहां से मिलेंगी बसें

    • स्थान          समय किराया       रुपये में
    • चौक           सुबह 8 बजे           121
    • दुबग्गा        सुबह 8:15 बजे       109
    • काकोरी      सुबह 8:30 बजे       103
    • मलिहाबाद  सुबह 8:45 बजे         85
    • रहीमाबाद   सुबह 9:00 बजे         67
    • संडीला       सुबह 9:15 बजे         49

    इन तीन और रूटों पर ई बसें चलेंगी

    • पीजीआई से अटल चौक 37 रुपये किराया
    • पीजीआई से इंजीनियरिंग कालेज 32 रुपये
    • पीजीआई से निशातगंज 26 रुपये
    • पीजीआई से जीपीओ 21 रुपये
    • पीजीआई से चारबाग 21 रुपये
    • पीजीआई से छप्पन चौराहा 16 रुपये
    • पीजीआई से विराजखंड 26 रुपये
    • पीजीआई से हुसडिया 26 रुपये
    • पीजीआई से अहिमामऊ 21 रुपये
    • पीजीआई से अवध विहार 11 रुपये
    • स्कूटर इंडिया से इंजीनियरिंग कॉलेज 37 रुपये किराया
    • स्कूटर इंडिया से निशातगंज 32 रुपये
    • स्कूटर इंडिया से जीपीओ 26 रुपये
    • स्कूटर इंडिया से चारबाग 26 रुपये
    • स्कूटर इंडिया से अवध हास्पिटल 16 रुपये
    • स्कूटर इंडिया से एयर पोर्ट 16 रुपये
    • दुबग्गा से टिकैतगंज 55 रुपये
    • चौक से टिकैतगंज 43 रुपये
    • परिवर्तन चौक से टिकैतगंज 43 रुपये
    • आईटी चौराहे से टिकैतगंज 37 रुपये
    • ढेड़ी पुलिया से टिकैतगंज 32 रुपये
    • इंट्रीगल विश्वविद्यालय से टिकैतगंज 26 रुपये

    नैम‍िषारण्‍य :  लखनऊ से नैमिषारण्य की दूरी लगभग 80 किमी है। सीतापुर जिला में गोमती नदी के बाएं तट पर स्थित यह एक प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ है। नैमिषारण्य एक सरोवर है, जिसका मध्यभाग गोलाकार है और उससे बराबर जल निकलता रहता है। उस मध्य के घेरे के बाहर स्नान करने का घेरा है। यहीं नैमिषारण्य का मुख्य तीर्थ है। इसके किनारे अनेक मंदिर हैं। मुख्य मंदिर भूतनाथ महादेव का है।