Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Election Results 2024: यूपी की इन 6 सीटों पर जीती कांग्रेस, राहुल गांधी के अलावा इन चेहरों ने मारी बाजी, देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:21 PM (IST)

    पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना प्रक्रिया जारी है जिसके रुझानों में काफी अंतर देखने को मिला है। पिछले चुनाव की अपेक्षा कांग्रेस के प्रदर्शन में रहस्यमयी और पार्टी के लिए लाभदायक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। रुझानों को मद्देनजर रखा जाए तो उत्तर प्रदेश में एनडीए आईएनडीआईए से एक कदम पीछे चल रहा है। पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट-

    Hero Image
    Election Results 2024: यूपी की इन सीटों पर जीत रही कांग्रेस!

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना प्रक्रिया जारी है, जिसके रुझानों में काफी अंतर देखने को मिला है। पिछले चुनाव की अपेक्षा कांग्रेस के प्रदर्शन में रहस्यमयी और पार्टी के लिए लाभदायक परिवर्तन देखने को मिला। मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस 6 सीटें जीतीं, जिनमें सहारनपुर, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और इलाहाबाद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें कांग्रेस की सीट और प्रत्याशियों के जीत का अंतर

    क्रम संख्या  लोकसभा क्षेत्र विजेता प्रत्याशी का नाम कुल प्राप्त वोट जीत का अंतर
    1 सहारनपुर इमरान मसूद 547967 64542
    2 सीतापुर राकेश राठौर 531138 89641
    3 रायबरेली राहुल गांधी 687649 390030
    4 अमेठी किशोरी लाल शर्मा 539228 167196
    5 इलाहाबाद उज्ज्वल रमण सिंह 462145 58795
    6 बाराबंकी तनुज पुनिया 719927 215704

    सपा के साथ है कांग्रेस का गठबंधन

    समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर यूपी में कांग्रेस को काफी हद तक सफलता मिलती दिख रही है। जहां, पिछले चुनाव में कांग्रेस मात्र एक सीट (रायबरेली) पर जीत हासिल कर सकी थी, वहीं 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सीटों की संख्या 6 तक पहुंच सकती है। बता दें कि कांग्रेस ने यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

    यह भी पढ़ें: Amethi Lok Sabha: क्या अमेठी से हार गई स्मृति ईरानी? प्रियंका गांधी ने लगा दी ‘जीत की मुहर’ तो भाजपा की बढ़ी धुकधुकी