UP Voting List: मतदाता सूची प्रशिक्षण से इन जिलों के चार डीएम गायब, अब अलग से लेना होगी चुनाव आयोग की ट्रेनिंग
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया। खीरी बिजनौर मथुरा और गाजियाबाद के डीएम अनुपस्थित रहे जिनके अलग-अलग कारण थे। अब तक 71 जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आयोग अब छूटे हुए अधिकारियों और स्थानांतरित एसडीएम के लिए प्रशिक्षण योजना बना रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा साफ-सुथरी व त्रुटि रहित मतदाता सूची बनवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों के बुधवार को दिए गए प्रशिक्षण में चार डीएम अनुपस्थित रहे। अलग-अलग कारणों से यह प्रशिक्षण लेने नहीं आ सके। इनमें खीरी, बिजनौर, मथुरा व गाजियाबाद जिला शामिल हैं। अब इन्हें अलग से प्रशिक्षण लेना होगा।
अब तक तीन चरणों में 71 जिलाधिकारी प्रशिक्षण ले चुके हैं। चूंकि गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा चल रही है इसलिए वहां के डीएम नहीं आ सके। मथुरा-वृंदावन में भी धार्मिक आयोजन के कारण वहां के डीएम नहीं आ सके।
लखीमपुर खीरी की डीएम गोला गोकर्णनाथ में बड़ा आयोजन होने के कारण प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सकीं। बिजनौर की डीएम जिले में वीवीआइपी आगमन के कारण नहीं आ सकीं। इनके अलावा प्रदेश में 40 एसडीएम भी बदल चुके हैं। आयोग फिलहाल इन चार जिलाधिकारियों के साथ ही नए एसडीएम को भी प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बना रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।