Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election Commission : चुनाव आयोग ने 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दिया कारण बताओ नोटिस

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:56 AM (IST)

    Election Commission Served Notice मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 40 जिलों में चिह्नित सभी 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस उनके पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है। इनमें सर्वाधिक 29 राजनीतिक दल लखनऊ के हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी जिला आता है यहां 18 दल इस सूची में हैं।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दिया कारण बताओ नोटिस

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन दलों ने पिछले छह वर्षों में यानी वर्ष 2019 से वर्ष 2024 के बीच एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इन्हें 14 जुलाई तक जवाब देने का समय दिया है। 21 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कारण बताओ नोटिस का जवाब संबंधित पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव का अपना प्रत्यावेदन, हलफनामा एवं जरूरी अभिलेखों के साथ 14 जुलाई तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा।

    सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि यदि पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस के संबंध में निर्धारित तिथि के भीतर जवाब नहीं आया तो यह माना जायेगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने के लिए संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग भेज दिया जाएगा।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 40 जिलों में चिह्नित सभी 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस उनके पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है। इनमें सर्वाधिक 29 राजनीतिक दल लखनऊ के हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी जिला आता है यहां 18 दल इस सूची में हैं। गाजियाबाद के सात दल इसमें शामिल हैं।