Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid UL Adha 2024 : सीएम योगी की अपील का असर, ईद पर पूरे यूपी में मुसलमानों ने नहीं किया यह एक काम- अब हर जगह हो रही...

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 10:46 PM (IST)

    Bakra Eid 2024 अनुमान के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में 30 हजार से अधिक स्थानों पर नमाज पढ़ी गई। इसमें से करीब तीन हजार स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले हर शहर में लाखों लोग सड़कों व अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ते थे जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती थी।

    Hero Image
    30 हजार से अधिक स्थानों पर पढ़ी गई बकरीद की नमाज

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर देशभर में मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील रंग लाई और इस बार भी प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर बकरीद की नमाज नहीं पढ़ी गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुख्यमंत्री की अपील का समर्थन किया जिसके कारण नमाज ईदगाह अथवा अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थानों पर ही हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हुई प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी

    सरकार का दावा है कि इस बार भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं हुई है। प्रदेश सरकार ने बकरीद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की गई तो जमीन पर भारी पुलिस बल ने एक दिन पहले ही फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाया था।

    मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ अफसरों को निर्देशित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजन के साथ संवाद बना कर रखें, जिससे जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पहले से ही चिह्नित किए गए थे।

    अनुमान के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश में 30 हजार से अधिक स्थानों पर नमाज पढ़ी गई। इसमें से करीब तीन हजार स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले हर शहर में लाखों लोग सड़कों व अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ते थे, जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होती थी। इस बार सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से हर्ष और उल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया।