Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आज होगी समीक्षा बैठक, शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 12:22 AM (IST)

    शिक्षा विभाग आज शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेगा। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना और छात्रों को ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने पर जोर है। इसे लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की मंडलीय समीक्षा बैठकें चल रहीं हैं।

    अब अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने समग्र शिक्षा, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर चार बजे तक आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) सहित मंडलीय और जिला स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारी समय से अपने जिले के एनआइसी केंद्रों पर उपस्थित रहें और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़ें।

    बैठक में राज्य के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही निर्माण कार्य, सामुदायिक सहभागिता, गुणवत्ता सुधार, वित्तीय प्रबंधन, प्री-प्राइमरी शिक्षा, समेकित शिक्षा, बालिका शिक्षा, मिड डे मील, शैक्षणिक कैलेंडर, मिनी स्टेडियम निर्माण, व्यावसायिक शिक्षा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

    यह बैठक अपर मुख्य सचिव की पहली विस्तृत बैठक है, जिसमें जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को एक साथ जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद विभागीय कार्यों की गति और जवाबदेही दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।