Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की संपत्ति ईडी ने की जब्त, नौकर के नाम पर लखनऊ में ली थी जमीन

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 11:34 PM (IST)

    सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की लखनऊ में नौकर के नाम ली गई संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने सीज कर द‍िया है। गायत्री ने नौकर राम सहाय के नाम पर मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में 10 बीघा जमीन ली थी।

    Hero Image
    Gayatri Prasad Prajapati ने मोहनलालगंज में इंद्रजीत खेड़ा गांव में नौकर के नाम ली थी 10 बीघा जमीन।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की संपत्ति अटैच की है। मोहनलालगंज के इंद्रजीत खेड़ा में गायत्री ने नौकर राम सहाय के नाम 10 बीघा जमीन ली थी। जमीन पर प्लाटिंग शुरू हो गई थी। सोमवार को इडी की टीम वहां पहुंची और संपत्ति को अटैच कर लिया। इसके बाद वहां पर बोर्ड भी लगा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि गायत्री ने अवैध ढंग से कई संपत्तियां अर्जित की हैं। ईडी ने गायत्री की बेनामी संपत्तियों की सूची बनाई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को भी ऐसी कई संपत्तियों को अटैच किया जाएगा। गायत्री ने काली कमाई से मुंबई में तीन आलीशान मकान भी खरीदे थे।

    ईडी आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीते दिनों पूर्व मंत्री व उसके कुनबे की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। गायत्री व उसके परिवार की जो संपत्तियां जब्त की गई थीं, उनमें 57 बैंक खाते भी शामिल थे। सोमवार को कार्रवाई के दौरान मोहनलालगंज तहसील के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

    पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध ईडी ने आठ अप्रैल, 2021 को बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री व उसके परिवार के सदस्यों की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। साथ ही गायत्री के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की विशेष अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल किया गया था। उस समय गायत्री और उसके परिवार की जो संपत्तियां अटैच की गई थीं, उनमें 57 बैंक खातों में जमा करीब 3.50 करोड़ रुपये तथा 60 चल-अचल संपत्तियों शामिल थीं। जब्त संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 55 करोड़ रुपये आंका गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner