Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कफ सीरप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, यूपी-झारखंड और गुजरात में कई ठिकानों पर मारा छापा

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 10:28 AM (IST)

    कफ सीरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी अवैध कफ ...और पढ़ें

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अवैध कफ सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ यूनिट की टीम ने शुक्रवार की सुबह गोरखधंधे के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल से जुड़े उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। 

    अवैध कफ सिरप के व्यापार को लेकर पिछले दो महीनों में 30 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कार्रवाई शुरू की है। 

    जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी और जौनपुर, झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद में बनाए गए ठिकानों पर छापेमारी की है। अंदेशा है कि इन्हीं ठिकानों पर अवैध कफ सिरप का भंडारण किया गया और बिक्री के लिए आस पास के शहरों और कस्बों में सप्लाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की मौत होने के खबरों से मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस गाेरखधंधे में शुभम जायसवाल को मुख्य आरोपी माना जा रहा है, जिसके सहयोगी आलोक सिंह और अमित सिंह रहे हैं। मामले में आलोक सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, सहारनपुर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में कोडीन फॉर्मूले से बनी कफ सीरप का अवैध भंडारण और खरीद-बिक्री गई, जिससे हजारों करोड़ रुपये का अवैध व्यापार हुआ।

    वहीं, मामला उजागर होने पर मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल दुबई में जाकर छिप गया है। हालांकि, उसके पिता भोला प्रसाद समेत 32 लोग मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।