Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठि‍कानों पर ED की छापेमारी, परिजनों से कर रही पूछताछ

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:15 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर छापेमारी कर रहा है। एजे ...और पढ़ें

    Hero Image
    ताला खोलने वाले को सपा नेता के घर के अंदर लेकर जाती टीम।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कंदरप और गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह ईडी की एक टीम सुमेर सागर स्थित पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंची, जहां पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि चिल्लूपार से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री के बेटे व सपा नेता विनय शंकर तिवारी और उनके परिजन घर में मौजूद हैं। लखनऊ में भी इस मामले में ईडी की छापेमारी चलने की सूचना है। ईडी की टीम विभिन्न पहलुओं की पड़ताल में जुटी हैं।

    सोमवार सुबह करीब 8 बजे ईडी की दो सदस्यीय टीम सीआईएसएफ के जवानों के साथ पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (दिवंगत) के आवास पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही इलाके में हलचल मच गई। अधिकारियों ने सीधे घर के भीतर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, घर के अंदर विनय शंकर तिवारी व स्वजन मौजूद हैं और ईडी की टीम उनसे दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ले रही है।

    टीम के साथ मौजूद सुरक्षा बलों ने घर की सीमाएं घेर लीं, लेकिन किसी प्रकार की कड़ी रोक नहीं लगाई गई है। लोगों का आना-जाना सामान्य है, लेकिन घर के भीतर चल रही कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय ढंग से की जा रही है। इस कार्रवाई का संबंध उन अनियमितताओं से बताया जा रहा है, जो कंदरप और गंगोत्री इंटरप्राइजेज के बैंक लोन से जुड़ी हैं।

    इन कंपनियों पर फर्जीवाड़े के जरिए करोड़ों रुपये के ऋण लेने और ग़लत इस्तेमाल के आरोप हैं। इसी सिलसिले में ईडी दस्तावेजों की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ कर रही है। वहीं, लखनऊ से भी सूचना मिली है कि इसी मामले में पूर्व मंत्री के बेटे व पूर्व विधायक विनय शंकर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।

    हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि लखनऊ और गोरखपुर दोनों जगहों पर समन्वित कार्रवाई हो रही है। ईडी की यह कार्रवाई फिलहाल जारी है और आने वाले घंटों में और नई जानकारी सामने आने की संभावना है।