छांगुर बोला- मुझे पैसों के लिए फंसाया, संपत्तियां खरीदने के लिए नवीन देता था रकम; ED की जांच तेज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। ईडी अब नवीन रोहरा से पूछताछ की तैयारी में है क्योंकि छांगुर ने विदेशी फंडिंग की जानकारी नवीन के पास होने का दावा किया है। जांच में 64 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग का पता चला है। छांगुर ने धर्मांतरण से इनकार किया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर से विदेशी फंडिंग के विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ के बाद उसे वापस जेल भेज दिया है। ईडी अब विदेशी फंडिंग व उस रकम से खरीदी गई संपत्तियों के बारे में छांगुर के करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से पूछताछ की तैयारी में जुट गया है।
छांगुर के बयानों के आधार पर उससे पूछताछ के बिंदु निर्धारित किए जा रहे हैं। लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में नवीन की पुलिस रिमांड को लेकर दी गई अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी।
ईडी ने अवैध मतांतरण के मामले में छांगुर को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था। शुक्रवार शाम रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे लखनऊ जेल भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि छांगुर ने ईडी अधिकारियों के सामने अवैध मतांतरण कराने से मना किया।
कहा कि वह इस्लाम के प्रचार-प्रसार का काम कर रहा था। विदेश से आई रकम को लेकर सारी जानकारी नवीन को है। नवीन के बैंक खाते से छांगुर के खाते में भी ढाई करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिसका उपयोग संपत्ति खरीदने में किया गया था।
छांगुर ने इस बारे में भी सभी जानकारी नवीन को ही होने का दावा किया। कहा, संपत्तियां खरीदने के लिए रकम नवीन ही उपलब्ध कराता था। ईडी की जांच में अब तक लगभग 64 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग के तथ्य सामने आए हैं। ईडी छांगुर गिरोह के सक्रिय सदस्यों के कई अन्य बैंक खातों की भी पड़ताल कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।