Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से फिर की पूछताछ, दिव्यांगों के कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने में घपले का मामला

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 07:40 PM (IST)

    लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित एनजीओ डा.जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) पर केंद्र सरकार की योजना के 71.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। मामले की ...और पढ़ें

    Hero Image
    सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को लुईस खुर्शीद को बुलाया था।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिव्यांगों के कृत्रित अंग व उपकरण बांटने में हुए घपले के मामले में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद से फिर पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को लुईस खुर्शीद को बुलाया था। लुईस ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाने के लिए लगाए गए कैंपों से जुड़े दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंपे हैं। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही होगी। ईडी ने इससे पूर्व 14 व 15 फरवरी को लुईस खुर्शीद से लंबी पूछताछ की थी। उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया था।

    लुईस खुर्शीद पर ये हैं आरोप  

    लुईस खुर्शीद द्वारा संचालित एनजीओ डा.जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) पर केंद्र सरकार की योजना के 71.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। मामले की जांच ईओडब्ल्यू भी जांच कर रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2009-10 में डा. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 17 जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित करने के लिए 71.50 लाख रुपये सब्सिडी प्रदान की थी।

    कृत्रिम अंग व उपकरण बांटने में कागजों पर बड़े पैमाने पर हेराफेरी के आरोप लगे थे। वर्ष 2017 में फर्रुखाबाद समेत अन्य शहरों में ट्रस्ट की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद व सचिव मोहम्मद अतहर फारुकी समेत अन्य के विरुद्ध अलग-अलग एफआइआर दर्ज हुई थीं। जिन्हें आधार बनाकर ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी।

    यह भी पढ़ें: टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं... सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह; क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सलमान खुर्शीद?

    यह भी पढ़ें: UP MLC Election 2024: एमएलसी की 13 सीटों पर चुनाव के ल‍िए तारीखों का एलान, जान‍िए कब शुरू होंगे नामांकन