Dy CM Brajesh Pathak : लखनऊ में केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले-हमारी शीर्ष प्राथमिकता सभी का गुणवत्तापूर्ण इलाज
Surprise Visit of Dy CM Brajesh Pathak in KGMU ब्रजेश पाठक ने मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के कई सेक्शनों का निरीक्षण किया एवं विवि प्रबंधन को साफ-सफाई चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं दवाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को देखा और मेडिकल विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिम्मेदार से स्पष्ट कहा कि मरीजों की देखरेख में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार दोपहर को अचानक केजीएमयू पहुंचे और सीधे मरीजों से मिले। ब्रजेश पाठक ने मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात करते हुए कुशलक्षेम जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के कई सेक्शनों का निरीक्षण किया एवं विवि प्रबंधन को साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं दवाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवि प्रबंधन के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की है। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर एवं विवि के सभी विभागों में आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विवि की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. अविनाश अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।