Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dy CM Brajesh Pathak : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नर्स को बताया चिकित्सा जगत की रीढ़, बोले-हर परिस्थिति में देती हैं मरीज का साथ

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    Dy CM Brajesh Pathak डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान को सफल बनाने में चिकित्सकों का जितना योगदान होता है उतना ही नर्सेज का भी होता है। नर्सेज किसी भी मरीज को देखभाल अपने पारिवारिक सदस्य की तरह करती हैं। कुशल नर्सेज के बिना कोई भी चिकित्सा संस्थान लंबे समय तक काम नहीं कर सकता।

    Hero Image
    अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्विवद्यालय (केजीएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस- 2025 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने नर्स की भूमिका पर प्रकाश डालने के साथ उनकी महत्ता का भी वर्णन किया। उन्होंने देश भर से आईं नर्सेज का स्वागत किया एवं आयोजकों का आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी चिकित्सा संस्थान को सफल बनाने में चिकित्सकों का जितना योगदान होता है, उतना ही नर्सेज का भी होता है। नर्सेज किसी भी मरीज को देखभाल अपने पारिवारिक सदस्य की तरह करती हैं। कुशल नर्सेज के बिना कोई भी चिकित्सा संस्थान लंबे समय तक काम नहीं कर सकता। नर्सेज चिकित्सा जगत की रीढ़ की हैं।

    नर्सेज ने किसी भी परिस्थिति में मरीजों का साथ नहीं छोड़ा

    उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि नर्सेज ने किसी भी परिस्थिति में मरीजों का साथ नहीं छोड़ा। फिर चाहे वे युद्ध हो या महामारी। नर्सेज के अतुल्यनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चिकित्सा जगत चिकित्सकों के बिना अधूरा है, वैसे ही नर्सेज के बिना भी चिकित्सा संभव नहीं है। चिकित्सक मरीज की बीमारी का पता लगाते हैं, उनका उपचार करते हैं लेकिन देखभाल नर्सेज करती हैं। मरीजों को पूर्ण रूप से स्वास्थ करा कर घर भेजने का काम नर्सेज का ही होता है।

    नर्सेज सर्वोच्च पायदान पर खड़ी

    पाठक ने कहा कि चिकित्सका जगत में नर्सेज सर्वोच्च पायदान पर खड़ी हैं। किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान की सफलता नर्सेज ही तय करती हैं। चिकित्सक समय-समय पर मरीज को देखने आते हैं, लेकिन नर्सेज सदैव ही उनकी सेवा करती हैं। उन्होंने नर्सेज के इस सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ खड़ी है। किसी भी स्थिति में वे कभी भी उनसे संपर्क कर सकती हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सेज के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

    कार्यक्रम में पूर्व कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय डॉ० हेम चंद्रा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिटायर्ड मेजर जनरल सुशीला शाही, अध्यक्ष, ट्रेंड नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश चैप्टर कुमुदिनी मिश्रा, संस्थापक, समर्पण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट प्रोफेसर आरएस दुबे, प्रबंध निदेशक, एडमी नचिकेता दीक्षित, मनीष वैष्णव, प्रदीप गंगवार, संकेत बाली, डॉ. बीके राणा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।