Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dy CM Brajesh Pathak : उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की निवेश प्रस्तावों पर चर्चा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    Dy CM Brajesh Pathak उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ते हुए निवेश का मुख्य गंतव्य बन रहा है। यूपी पर उद्योग जगत का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि 2017 से पूर्व राज्य की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी नहीं है। उस समय अराजकता और डर का माहौल था।

    Hero Image
    उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने ब्रजेश पाठक से की निवेश प्रस्तावों पर चर्चा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ :  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर गुरुवार को उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने राज्य में नये निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने कहा कि यूपी सरकार ने व्यवसाय के लिए सुरक्षित माहौल दिया है। वे राज्य में अपने काम को लगातार बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकप भवन में इंवेस्ट यूपी के कार्यालय में मुख्य सचिव के साथ निवेश प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उद्योग प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ते हुए निवेश का मुख्य गंतव्य बन रहा है।

    यूपी पर उद्योग जगत का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि 2017 से पूर्व राज्य की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। उस समय अराजकता और डर का माहौल था। नया उत्तर प्रदेश उद्योगपतियों को व्यापार का सुरक्षित माहौल उपलब्ध करा रहा है।

    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर है। वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश में अराजकता एवं डर का माहौल था। उद्योग जगत के लोग यहां आने से घबराते थे लेकिन आज का प्रगतिशील नया उत्तर प्रदेश उद्योगपतियों को व्यापार का सुरक्षित माहौल उपलब्ध करा रहा है। उत्तर प्रदेश भविष्य की विकास क्षमता के साथ निवेश हेतु एक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

    डिप्टी सीएम ने बताया कि आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर है। देश-विदेश से हजारों करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट प्राप्त हो रहा है। लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। उत्तर प्रदेश पर आमजन एवं उद्योग जगत का विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार उद्योग जगत के लोगों को प्रदेश में सुरक्षित एवं प्रगतिशील माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इंवेस्टर समिट के माध्यम से आने वाले लाखों करोड़ रुपए के निवेश के बारे में भी चर्चा की। डिप्टी सीएम से भेंट करने वाले उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने कहा कि यूपी में वे लगातार ही अपने काम को बढ़ा रहे हैं। यहां सरकार द्वारा व्यवसाय का सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है।

    इनकी रही उपस्थिति

    इस अवसर पर हिंदुजा ग्रुप के सीनियर एडवाइजर डॉ. एस के चड्ढा, इंडसइंड जेनरेल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ राकेश जैन, इंडसइंड जनरल इंश्योरेंस के सीएफओ हेमंत जैन, इंडसइंड जनरल इंश्योरेंस के नेशनल हैड मिलिंद माहेश्वरी, निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के सीएमडी आशीष वोहरा, निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के हैड अमित चोपड़ा, हिंदुजा रीन्यूवेबल इनर्जी के डाइरेक्टर प्रेसीडेंट गौतम साहा, हिंदुजा रीन्यूवेबल इनर्जी के बिजनेस डवलपमेंट हैड गौरव गर्ग, गल्फ ऑयल के एमडी एवं सीईओ रवि चावला, गल्फ ऑयल के सीएफओ संदीप बांगला, गल्फ ऑयल के बिजनेस डवलपेंट हैड गगन माथुर, स्विच मोबिलिटी के प्रेसीडेंट आरजी वेंकट रमन, हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशन के एमडी एवं सीईओ व्येंसले फार्नांडीस, वन ओटीटी हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशन के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर अमित लूथरा, वन ओटीटी हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशन के सीओडी सत्य प्रकाश सिंह, वनओटीटी हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजीव अग्रवाल, इंडसइंड बैंक के गवर्नमेंट बिजनेस ग्रुप के हेड नरेश अरोड़ा, इंडसइंड बैंक के बिजनेस एक्यूटीशन हेड रोहिताश अरोड़ा, इंडसइंड बैंक के नॉर्थ ब्रांच बैंकिंग के जोनल हैड अमित साहनी, अशोक लीयलेंड लिमिटेड के लखनऊ प्लांट हैड शक्ति सिंह, इंडसइंड बैंक जी एंड जी के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर मयंक हजेला, इंडसइंड बैंक जी एंड जी के रीजनल हैड आलोक बालादी जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner