Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dy CM Brajesh Pathak : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निर्देश, अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों पर भी दें ध्यान

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    Instructions of Dy CM Brajesh Pathak डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एंबुलेस के संचालन में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही संचारी रोग अभियान की प्रतिदिन की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस अभियान में 13 अन्य समन्वय वाले विभागों के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की।

    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनहट का निरीक्षण किया

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनहट का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    उन्होंने अभियान के पहले दिन के रूट मैप एवं समन्वय वाले 13 विभागों को आवंटित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग के सभी कर्मी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों पर भी विशेष ध्यान दें।

    औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अफसरों से मरीजों को गुणवत्तापरक चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर आने वाले मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

    साफ-सफाई व केंद्र पर चिकित्सकीय जरूरत का सामान पर्याप्त रूप से रखने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने केंद्र का उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया और हर दिन फील्ड में जाने वाले मल्टीपल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एंबुलेस के संचालन में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही संचारी रोग अभियान की प्रतिदिन की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश दिए।

    इस अभियान में 13 अन्य समन्वय वाले विभागों के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक में उन्होंने सहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बेहद गंभीरता बरतें। शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने रोगी कल्याण निधि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।