Export Of Dussehri Mango : लखनऊ से दशहरी आम की पहली खेप भेजी गई दुबई, एफपीओ को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर
Dussehri Mango First Export Consignment उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम के निर्यात से केंद्र और राज्य सरकार की पहचान विदेशों तक बन रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की फसलों के साथ आमदनी को भी बढ़ाया जाए। सरकार किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसी का परिणाम है कि आज उन्नत किस्म की खेती की पहचान देखने को मिल रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र का दशहरी आम दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। मलिहाबाद का आम निर्यात किया जा रहा है। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को लखनऊ से 1200 किलोग्राम के कन्साइनमेंट को हरी झण्डी दिखाकर दुबई के लिए रवाना किया।
रहमान खेड़ा में मैंगो पैक हाउस से आम की पहली खेप का आम का कन्साइनमेंट वायु मार्ग से दुबई भेजा गया। आयातक कंपनी वीग्रो ट्रेडिंग एलएलसी, दुबई, यूएई है। आज भेजे गये कन्साइनमेन्ट का कुल मूल्य 2992 अमेरिकी डॉलर है। ऐसा ही एक अन्य 2992 अमेरिकी डॉलर मूल्य का 1200 किलोग्राम कन्साइनमेन्ट शनिवार को भी दुबई भेजा गया था।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम के निर्यात से केंद्र और राज्य सरकार की पहचान विदेशों तक बन रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की फसलों के साथ आमदनी को भी बढ़ाया जाए। सरकार किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसी का परिणाम है कि आज उन्नत किस्म की खेती की पहचान देखने को मिल रही है। सरकार केवल आम ही नहीं अलग-अलग किस्म के कृषि से जुड़े आयामों को तलाश कर किसानों के उत्थान की ओर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादक किसान वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाएं। सरकार किसानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन, पैकेजिंग एवं निर्यात में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
एफपीओ का किया जा रहा विकास
उद्यान मंत्री ने कहा कि इंडो -जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ क्षेत्र से चयनित तीन एफपीओ को कृषि निर्यात का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का विकास किया गया। इनमें से इरादा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को दुबई से दशहरी आम का सीधा ऑर्डर मिला है। यह दोनों एफपीओ इस वर्ष पहली बार स्वयं अपने स्तर पर दुबई को आम निर्यात कर रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भेजे गए आम का मूल्य प्रति किलोग्राम लगभग 211 रुपये मिल रहा है, जो कि स्थानीय बाजार मूल्य से 5 गुना अधिक मिल रहा है।
इस अवसर पर सचिव कृषि एवं निदेशक मंडी परिषद इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव एवं कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार निदेशक टीके शिबु, निदेशक सीआईएसएच टी.दामोदरन, मैंगों पैक हाउस संचालक अमित अग्रवाल, उपनिदेशक उद्यान डीके वर्मा, उपनिदेशक कृषि विपणन डा. सुग्रीव शुक्ल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी, सहायक निदेशक, कृषि विपणन श्री संजय कुमार सहित इंडो-जर्मन प्रोजेक्ट जयपुर की टीम उपस्थित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।