Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra 2023: जिस शहर को लक्ष्मण ने बसाया, वहां लगता है रावण दरबार; ‘लंकेश’ की याद में हुई दशानन पूजा

    Dussehra 2023 News - गंगा जमुनी तहजीब को अपने आंचल में छिपाए इस शहर में पहले आप की सदियों पुरानी तहजीब वर्तमान में भी मुस्कुराती नजर आती है। मंगलवार को दशहरे के दिन घमंड और अन्याय के प्रतीक दशानन रावण का अंत होता है। श्रीराम के छोटे भ्राता लक्ष्मण द्वारा बसाए इस शहर में रावण का दरबार भी है।

    By Jitendra Kumar UpadhyayEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 24 Oct 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    लक्ष्मणनगरी में हुई रावण की पूजा (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गंगा जमुनी तहजीब को अपने आंचल में छिपाए इस शहर में पहले आप की सदियों पुरानी तहजीब वर्तमान में भी मुस्कुराती नजर आती है। मंगलवार को दशहरे के दिन घमंड और अन्याय के प्रतीक दशानन रावण का अंत होता है। श्रीराम के छोटे भ्राता लक्ष्मण द्वारा बसाए इस शहर में रावण का दरबार भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौक के रानी कटरा स्थित चारोधाम मंदिर परिसर में स्थापित रावण दरबार में दशहरे के दिन विष्णु त्रिपाठी ‘लंकेश’ मंदिर को सजाकर पूजन करते थे। पिछले साल उनके निधन के बाद इस बार उनकी याद में मंदिर परिसर में आयोजन किया गया।

    चारोधाम मंदिर में मौजूद है दरबार

    रानी कटरा मोहल्ले स्थापित चारों धाम मंदिर में रावण का दरबार मौजूद है। चारों धाम मंदिर का निर्माण कुंदन लाल कुंज बिहारी लाल ठेकेदार ने कराया था। उनका यह मानना था कि शहर के गरीब लोग चाहते हुए भी चारों धाम की यात्रा धन के अभाव में नहीं कर पाते हैं। इसी कारण उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया। 

    पुराने लखनऊ में यह चारों धाम मंदिर छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है। दरबार में दोनों तरफ जहां रावण के मंत्री बैठे दिखाई देते हैं, वहीं रावण दरबार में ऊपर की ओर विराजमान है।

    1978 से कर रहे थे रावण का रोल

    विष्णु त्रिपाठी ‘लंकेश’ को श्रद्धांजलि के साथ ही चौक के श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति द्वारा चौक के लोहिया पार्क में मंचन शुरू हुआ। वह 1978 से 2021 तक लगातार वह रावण का किरदार निभाते रहे हैं। पिछली बार स्वास्थ्य कारणों से किरदार नहीं निभाया और उनका निधन भी हो गया। पत्नी रेनू त्रिपाठी ने बताया कि 2009 से मैं उनके साथ मंदोदरी का किरदार निभा रही थी।

    रावण दरबार में किया गया पूजन

    श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति द्वारा पार्षद अनुराग मिश्रा के संयोजन में रावण दरबार में पूजन किया गया। पूजन के दौरान लंकेश को श्रद्धांजलि दी गई। श्री पब्लिक बाल रामलीला समिति के महामंत्री डॉ. राजकुमार वर्मा ने श्लोक पढ़े और पूजन कराया। 

    वरिष्ठ लेखक व निर्देशक अमित दीक्षित ‘राम जी’ के संचालन में संगीतमय नाट्य प्रस्तुति में प्रभु श्री राम के आदर्श व चरित्र का वर्णन किया गया। आयोजन में ऐशबाग रामलीला समिति के महामंत्री आदित्य द्विवेदी मुख्य अतिथि थे।

    यह भी रहे मौजूद 

    इस अवसर पर शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, होलीकोत्सव समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, सुरेंद्र मोहन शुक्ला, मंदिर प्रबंधक आशीष अग्रवाल, ऋद्धि किशोर गौड़, श्याम नारायण, दिलीप मिश्र, सुनील मिश्रा, मनीष रस्तोगी, रेनू त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, सुनील शुक्ला, अवनीश दीक्षित समेत कई लोग मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का हुआ शुभारंभ, भगवान रघुनाथ के मंदिर में देवी-देवताओं ने नवाजा शीश

    यह भी पढ़ें: Durga Visarjan 2023: दुर्गा विसर्जन के बाद जवारे से करें ये उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी