Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में फेसबुक रील बनाते डुप्लीकेट सलमान खान गिरफ्तार, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 07:27 AM (IST)

    इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार आजम चौपटिया क्षेत्र का रहने वाला है। वह अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े पहनता है। वह तेरे नाम मूवी ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर के पास से पकड़ा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। ठाकुरगंज पुलिस ने बिना अनुमति के ऐतिहासिक स्थल घंटाघर पर फेसबुक रील बनाते हुए डुप्लीकेट सलमान खान को रविवार रात पकड़ लिया। ब‍िना अनुमत‍ि रील बनाने पर पुल‍िस के रोकने पर आजम पुल‍िस कर्म‍ियों से भी भ‍िड़ गया। पुलिस ने डुप्लीकेट सलमान खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक आजम अंसारी अभिनेता सलमान की तरह ही कपड़े पहनकर उसी की हूबहू एक्टिंग करके फेसबुक पर रील पोस्ट करता है। इस कारण इंटरनेट मीडिया पर उसे फालोवर भी काफी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावर्जनिक स्थल पर सिगरेट पीकर बनाता था धुएं के छल्ले : इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार सलमान क्षेत्र का रहने वाला है। वह अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े पहनता है। वह तेरे नाम मूवी में जैसी सलमान खान ने एक्टिंग की है। जिस अंदाज में सिगरेट पी थी। उसी अंदाज में चौराहे पर खड़े होकर कपड़े उतार कर एक्टिंग करने लगता था। सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाता था।

    अभिनेता सलमान खान की तरह ही सिर पर टोपी लगाता। हाथ में ब्रेसलेट भी पहनता है। कभी कभार तो चौराहे पर कपड़े उतार कर अर्धनग्न हो जाता था। जिससे अंजान लोग कभी कभार उसे वास्तविक अभिनेता समझकर चलती गाड़ी से रुक जाते और सड़क पर जाम लग जाता था। ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होती थी। शनिवार शाम वह बिना अनुमति के ऐतिहासिक स्थल पर फेसबुक रील बना रहा था। इस पर उसे पकड़ा गया और शांति भंग की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    इंटरनेट मीडिया पर अच्छे खासे फालोअर : इंटरनेट मीडिया पर डुप्लीकेट सलमान खान के अच्छे खासे फालोअर भी हैं। वह आए दिन चौराहों और पार्क से रील बनाकर अपलोड करता रहता है। बाइक भी तेज रफ्तार चलाता है। घंटों जिम करके अपनी बाडी भी अच्छी खासी बना रखी है। खुद को इंटरनेट मीडिया पर सलमान खान लिख रखा है। जबकि वास्तविक नाम आजम अंसारी है और सआदतगंज के चौपटिया इलाके में टेंपो स्टैंड के पास का रहने वाला है।