Dudhwa National Park सैलानियों के लिए हुआ बंद, पर्यटक अब पांच महीने बाद यहां कर सकेंगे भ्रमण
दुधवा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। प्रकृति और जंगली जानवरों के शौकीनों के लिए यह जगह बहुत ही खास है। पार्क बारिश का मौसम आ ...और पढ़ें

लखीमपुर, संवाद सूत्र। दुधवा नेशनल पार्क के द्वार औपचारिक रूप से बुधवार को सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए। पार्क अब 15 नवंबर को खुलेगा तब सैलानी दुधवा के सौंदर्य व वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। पार्क के उप निदेशक कैलाश प्रकाश ने बताया कि बुधवार को शाम की शिफ्ट में पर्यटकों को घुमाने के बाद पार्क को औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया।
उप निदेशक कैलाश प्रकाश ने बताया कि पार्क के लिए यह साल अच्छा रहा। बिना रुकावट के इस साल पूरा पर्यटन चला। पिछले दो सीजन कोरोना संक्रमण के कारण काफी प्रभावित हुए थे। अंतिम दिन सैलानियों को जंगल सफारी कराई गई। जिसमें उन्होंने बाघ समेत अन्य वन्यजीवों को खुले में विचरण करते हुए देखा।
इस बार एक नवंबर को दुधवा नेशनल पार्क के द्वार सैलानियों के लिए खोले गए थे तब से ही जंगल सफारी का आनंद सैलानी ले रहे थे। मानसून सत्र के पहले 15 जून को पार्क के पर्यटन सत्र का समापन किया जाता है। इसलिए बुधवार को औपचारिक रुप से पार्क बंद कर दिया गया। अब पार्क पुन: 15 नवंबर को खुलेगा। तभी सैलानी जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।
नवंबर में खुलता है पार्क : घने जंगलों के बीच दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों को देखने के साथ ही प्रकृति का नजारा लेने के लिए दुधवा नेशलन पार्क बहुत ही खास जगह है। यहां प्रकृति के बीच रहने और घने जंगल की सुंदरता का आनंद उठाने का समय नंवबर माह से शुरू हो जाता है। दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का शुभारंभ नवंबर माह में ही हाेता है। पर्यटकों की बंगाल टाइगर, गैंडा, पांच तरह के हिरन व 450 से अधिक प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने की उम्मीद यहां पूरी हो सकती है। इसके अलावा साइबेरियन पक्षी, भालू, जंगली हाथियों के झुंड भी देखने को मिलते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।