Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSP Transfer in UP: पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी, 28 और उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:52 PM (IST)

    लखनऊ में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। डीजीपी मुख्यालय ने 28 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इन तबादलों में लखनऊ बलिया आजमगढ़ हरदोई एटा और संतकबीरनगर समेत कई जिलों के डीएसपी शामिल हैं। सुनील कुमार वर्मा को यूपीपीसीएल गाजियाबाद से यूपीपीसीएल अलीगढ़ भेजा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

    Hero Image
    28 और पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला .

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने 28 और पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं।

    नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    अंशु जैन कमिश्नरेट लखनऊ बागपत
    गौरव कुमार शर्मा बलिया एसीओ जोन लखनऊ
    गौरव शर्मा आजमगढ़ फतेहपुर
    अवधेश कुमार पांडेय हरदोई तकनीकी सेवाएं लखनऊ
    सुधांशु शेखर एटा एसटीएफ लखनऊ
    अजीत चौहान संतकबीरनगर हरदोई
    सुरेश कुमार सहायक सेनानायक, पांचवीं वाहिनी पीएसी सहारनपुर कन्नौज
    अजय कुमार त्रिवेदी एससीओ सेक्टर मुरादाबाद एसीओ मुख्यालय लखनऊ
    सुनील कुमार वर्मा यूपीपीसीएल गाजियाबाद यूपीपीसीएल अलीगढ़
    अभय नाथ मिश्र सहायक सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ संतकबीरनगर
    देवेन्द्र कुमार (द्वितीय) अंबेडकरनगर चंदौली
    श्वेता आशुतोष ओझा जीआरपी सहारनपुर सहायक सेनानायक, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़
    मनोज कुमार सिंह कमिश्नरेट प्रयागराज झांसी
    अजय प्रताप सिंह सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ आजमगढ़
    राजीव कुमार सिसौदिया चंदौली जीआरपी सहारनपुर
    सतीश चन्द्र शुक्ला सीतापुर भदोही
    अमित सक्सेना कुशीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद
    रजनीश कुमार यादव सहायक सेनानायक एकवीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बलिया
    हरिराम यादव सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी एसएसएफ मथुरा देवरिया
    विनीत कुमार फिरोजाबाद मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी, अलीगढ़
    विनीत सिंह सीआइडी सेक्टर कानपुर नगर कमिश्नरेट लखनऊ
    पीतम पाल सिंह लखीमपुर खीरी मथुरा
    अपेक्षा निम्बाडिया मुरादाबाद शामली
    सृष्टि सिंह कमिश्नरेट कानपुर नगर औरैया
    राजेश कुमार राय (द्वितीय) चंदौली सोनभद्र
    नागेन्द्र कुमार चौबे इटावा सीतापुर
    अभय नारायण राय ललितपुर इटावा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें