विधायक लिखी गाड़ी से दारोगा व सिपाही को रौंदने का प्रयास, पिस्टल के साथ नशे में धुत युवक गिरफ्तार
लखनऊ में नशे में धुत कार सवार ने दारोगा और पुलिसकर्मी को रौंदने का प्रयास किया। इसमें दोनों को चोटें आईं हैं। वायरलेस से सूचना प्रसारित होने के बाद अलर्ट पुलिस टीम ने युवक को दबोच लिया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। जानकीपुरम में रविवार रात कार सवार ने दारोगा व एक सिपाही को रौंदने का प्रयास किया। तीन चौराहों को पार करने के बाद प्रभात चौराहे पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद बंद हो गई। कार सवार चालक सेक्टर-तीन जानकीपुरम निवासी प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। दोनों पुलिसकर्मियों को हाथ और पैर के पंजों में चोट आई है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक सूचना मिली कि भिठौली भवानी बाजार के पास से एक कार तेज रफ्तार से निकली है। इससे कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है। इस पर पुलिस ने सलीम चौराहे के पास चेकिंग लगाई।
यह देखकर युवक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और दारोगा प्रमोद कुमार के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह सड़क किनारे कूद गए। वायरलेस होने पर पुलिस ने पीछा किया। लाल रंग की कार मामा चौराहे पर देखी गई। कांस्टेबल आशीष यादव ने नशे में धुत आरोपित से सवाल जवाब किया। इस पर आरोपित प्रबल ने कांस्टेबल का कालर पकड़ लिया और कार की रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हे घसीट ले गया।
करीब 50 मीटर बाद कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि आरोपित की कार के पीछे वाले शीशे पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ है। आरोपित के होश में आने के बाद ही मामले का राजफाश होगा। वहीं, कांस्टेबल आशीष का इलाज कराया जा रहा है और दारोगा प्रमोद कुमार ठीक हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।