Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Jodhpur: एम्स जोधपुर के डा. संजीव मिश्रा होंगे अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 04:32 PM (IST)

    Atal Bihari Vajpayee Medical University अख‍िल भारतीय आयुर्व‍िज्ञान संस्‍थान जोधपुर के न‍िदेशक के पद पर तैनात डा. संजीव म‍िश्रा को राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीन वर्षों के ल‍िए अटल बिहारी वाजपेयी च‍िक‍ित्‍सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपत‍ि न‍ियुक्‍त क‍िया है।

    Hero Image
    Atal Bihari Vajpayee Medical University: डा. संजीव म‍िश्रा बने अटल बिहारी वाजपेयी च‍िक‍ित्‍सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपत‍ि

    लखनऊ, जेएनएन। Atal Bihari Vajpayee Medical University भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय को कुलपति मिल गया है।

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तीन वर्ष के लिए AIIMS Jodhpur अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान जोधपुर, राजस्थान के निदेशक डा. संजीव मिश्रा को तीन वर्ष के लिए अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का कुलपति नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। राज्यपाल कार्यालय के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्त ने डा. संजीव मिश्रा की तैनाती का आदेश जारी किया है।

    डा. संजीव मिश्रा ने केजीएमयू लखनऊ से क‍िया है एमबीबीएस

    • डा. संजीव मिश्रा ( Dr Sanjeev Mishra) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर के निदेशक और सीईओ हैं।
    • डा. म‍िश्रा ने केजीएमयू, लखनऊ से एमबीबीएस पास किया है। उन्होंने केजीएमयू से जनरल सर्जरी में एमएस किया है।
    • वह इंडियन जर्नल आफ सर्जरी के आन्कोलाजी सेक्शन के एक अनुभागीय संपादक और मानद सचिव (2007-2008), उपाध्यक्ष (2011) और इंडियन एसोसिएशन आफ सर्जिकल आन्कोलाजी के अध्यक्ष (2013) रहे हैं।

    डा. संजीव म‍िश्रा (Dr Sanjeev Mishra) को म‍िल चुके हैं कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार

    • वह एमसीआई और एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर शिक्षक हैं और एमसीएच और डीएनबी के परीक्षक हैं।
    • डा. म‍िश्रा नेशनल एकेडमी आफ मेडिकल साइंसेज, भारत के फेलो, अमेरिकन कॉलेज आफ सर्जन्स, यूएसए के फेलो और इंटरनेशनल कालेज आफ सर्जन्स, यूएसए के फेलो हैं।
    • उन्हें अमेरिकन कालेज आफ सर्जन्स के कामनवेल्थ फेलोशिप और इंटरनेशनल गेस्ट स्कालर जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। 

    सर्जरी में योगदान के ल‍िए इंग्‍लैंड कर चुका है सम्‍मान‍ित

    • डा संजीव म‍िश्रा किंग्स कालेज, लंदन, मेयो क्लिनिक, रोचेस्टर, यूएसए, जान हापकिंस मेडिकल सेंटर, यूएसए और यूनिवर्सिटी आफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर, यूएसए में विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं।
    • सर्जरी में उनके योगदान के लिए उन्हें इंग्लैंड के मानद FRCS से सम्मानित किया गया।
    • उन्हें एमएसकेसीसी, न्यूयार्क, एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर, ह्यूस्टन और कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल, टोक्यो में फेलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है।

    बता दें क‍ि डां संजीव म‍िश्रा ऋषिकेश (aiims rishikesh) के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।वह इंडियन ब्रेस्ट ग्रुप और इंडियन लीवर ग्रुप के संस्थापक सदस्य हैं। वह गाल ब्लैडर कैंसर और साफ्ट टिश्यू सरकोमा पर इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च कमेटियों के सदस्य भी हैं। वह चिकित्सा शिक्षा से जुड़े रहे हैं और करीब दो दशकों से सर्जरी के शिक्षण, प्रशिक्षण और अभ्यास और इसके विकास के लिए समर्पित हैं।