Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के डॉ. पीके शुक्ला को मिला 'इटरनल फ्लेम ऑफ होम्योपैथी' अवॉर्ड, सुनील गावस्कर ने किया सम्मानित

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीके शुक्ला को होम्योपैथी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गोवा में इटरनल फ्लेम ऑफ होम्योपैथी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रदान किया। यह सम्मान गोवा में आयोजित चौथी ऑल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट गोवा-2025 में दिया गया जिसका आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। डॉ. शुक्ला ने गावस्कर के हाथों पुरस्कार पाकर खुशी जताई।

    Hero Image
    प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गोवा में आयोजित चौथी ऑल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट में किया सम्मानित।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ।  लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित मारुति होम्यो क्लीनिक के संस्थापक एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ पीके शुक्ला को होम्योपैथी में उत्कृष्टता और उत्कृष्ट योगदान के लिए गोवा में शनिवार को इटरनल फ्लेम ऑफ होम्योपैथी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ शुक्ला को यह पुरस्कार प्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रदान किया। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा थे।

    16 अगस्त को गोवा के होटल जेडब्ल्यू मेरियट में आयोजित चौथी ऑल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट गोवा-2025 का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने किया था. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली और बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ नितीश चंद्र दुबे भी उपस्थित रहे।

    डॉ शुक्ला ने बताया कि अवॉर्ड पाकर दोहरी प्रसन्नता हो रही है। अवॉर्ड मिलने के साथ ही इस पुरस्कार को सुनील गावस्कर से प्राप्त करना एक सुखद अनुभूति प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं की तरह सुनील गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज मेरे भी फेवरिट रहे हैं, अपने फेवरिट खिलाड़ी के हाथों सम्मान पाने में मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है।