Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Health Department: डा. कल्पना सिंह को मिला यूपी डीजी हेल्थ का प्रभार, डीएस नेगी सेवानिवृत्त

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 08:55 PM (IST)

    महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और डीजी प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार डा. कल्पना सिंह को सौंपा गया है। वह अभी निदेशक (महिला उपचार व नर्सिंग) के पद पर कार्यरत हैं। नए डीजी की नियुक्ति होने तक वह अपने कार्य के साथ डीजी के दोनों पदों की जिम्मेदारी भी वह संभालेंगी।

    Hero Image
    नए डीजी की रेस में निदेशक पद पर कार्यरत तीन अधिकारी दावेदार थे।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। महानिदेशक (डीजी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और डीजी प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार डा. कल्पना सिंह को सौंपा गया है। वह अभी निदेशक (महिला उपचार व नर्सिंग) के पद पर कार्यरत हैं। नए डीजी की नियुक्ति होने तक वह अपने कार्य के साथ डीजी के दोनों पदों की जिम्मेदारी भी वह संभालेंगी। शनिवार को डीजी हेल्थ व डीजी ट्रेनिंग के पद पर कार्यरत डा. डीएस नेगी सेवानिवृत्त हो गए। उनके रिटायर होने के बाद इस पद पर नई तैनाती कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए डीजी की रेस में निदेशक पद पर कार्यरत तीन अधिकारी दावेदार थे। इसमें वरिष्ठता के अनुसार पहले नंबर पर निदेशक (मेडिकल केयर) डा. वेदव्रत सिंह थे, लेकिन बीमार होने के कारण उन्होंने अगस्त के दूसरे हफ्ते तक अवकाश ले रखा है। दूसरे नंबर पर निदेशक स्तर की अधिकारी डा. लिलि सिंह हैं, लेकिन उनके पास महानिदेशक (परिवार कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में डा.कल्पना सिंह को चार्ज सौंपा गया। माना जा रहा है कि डा. वेदव्रत सिंह के छुट्टी से वापस लौटने पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।