डॉ. डीएस नेगी उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नियुक्त UP News
Dr. DS Negi कोविड के संक्रमितों को उपचार देने वाले निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्य भी संभाल लिया है।
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी के बढ़ते कहर से बीच भी लम्बे समय से खाली महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर गुरुवार को तैनाती हो गई है। लखनऊ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी को प्रदेश का महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है। 30 जून को महानिदेशक पद से डॉ. रुकुम केश कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली चल रहा था और डीजी परिवार कल्याण डॉ. मिथलेश चतुर्वेदी को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। फिलहाल गुरुवार को नए महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने स्वास्थ्य भवन जाकर महानिदेशक की कुर्सी संभाल ली।
नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना ही है। अस्पतालों में मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिलें इस पर पूरा जोर दिया जाएगा। मरीजों व तीमारदारों से फीडबैक लिया जाएगा ताकि सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके। मरीजों के साथ अस्पताल में अच्छा व्यवहार किया जाए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
हाल ही में सरकार ने बदली थी अर्हता : महानिदेशक पद पर नियुक्ति के लिए अभी राज्य सरकार की ओर से हाल ही में अर्हता बदली गई है। पहले वरिष्ठता के आधार पर ही निदेशक पद से महानिदेशक पद पर अधिकारी को प्रोन्नत किया जाता था। मगर बीते कुछ महीने में ही दो-दो महानिदेशकों के कार्यकाल खत्म हो गए। डॉ. ज्ञान प्रकाश इस पद पर कुछ दिन रहे और उसके बाद डॉ. रुकुम केश भी मात्र तीन महीने इस पद पर रहकर 30 जून को रिटायर हो गए। ऐसे में बार-बार महानिदेशक बदलने से कार्य प्रभावित हो रहा था। ऐसे में सरकार ने ऐसे व्यक्ति जिनके निदेशक पद पर सेवानिवृत्त होने में कम से कम एक साल बचा हो और सीनियर की जगह उसकी योग्यता को प्राथमिकता देने का नियम बनाया। फिलहाल नियमों के बदलने के बाद डॉ. डीएस नेगी नए महानिदेशक बन गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।