Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर जयंती से पहले आज प्रदेशभर में साफ-सफाई अभियान, आम जनमानस के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 08:35 AM (IST)

    सीएम योगी के निर्देश पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जयंती के दिन 14 अप्रैल को जिलों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करेंगे। इस दिन राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें डा. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा।

    Hero Image
    लखनऊ के मरीन ड्राइव से आंबेडकर पार्क तक निकाली जाएगी भीम पदयात्रा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को है लेकिन राज्य में जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन 13 अप्रैल रविवार से ही शुरू हो जाएगा। इन कार्यक्रमों के भव्य आयोजन में सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। रविवार को प्रदेश में संविधान निर्माता डा. आंबेडकर के साथ ही अन्य महापुरुषों व राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं, उनके नाम से जुड़े स्थलों, पार्कों व स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलेगा। जिसमें आमजनता के साथ ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इसी दिन राजधानी लखनऊ में मरीन ड्राइव से आंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकाली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जयंती के दिन 14 अप्रैल को जिलों के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करेंगे। इस दिन राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें डा. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

    राज्य सरकार डा. आंबेडकर के प्रति युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ेगी। 13 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे मरीन ड्राइव से आंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा निकाली गई। एनएसएस की विशेष कार्याधिकारी व राज्य संपर्क अधिकारी डा. मंजू सिंह ने बताया है कि पदयात्रा में लखनऊ विश्वविद्यालय सहित राजधानी के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हुए।

    पदयात्रा का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय किया। संस्कृति विभाग डा. आंबेडकर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें कई राज्यों के कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम डा. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में दोपहर एक से रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। विभाग द्वारा बाबा साहब के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सुबह नौ बजे से बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में भी जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।