Move to Jagran APP

UPTET Admit Card: आज से डाउनलोड करें UP टीईटी-2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र

परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 व छह लाख 27 हजार 568 समेत कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 05 Oct 2017 12:16 PM (IST)Updated: Fri, 06 Oct 2017 10:35 AM (IST)
UPTET Admit Card: आज से डाउनलोड करें UP टीईटी-2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र
UPTET Admit Card: आज से डाउनलोड करें UP टीईटी-2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र

इलाहाबाद (जेएनएन)। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 का इम्तिहान प्रदेश के 1580 केंद्रों पर होगा। एनआइसी ने परीक्षा केंद्रों की सूची तय करके परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेज दी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गुरुवार से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

loksabha election banner

टीईटी 2017 कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। उन्होंने तमाम परीक्षा केंद्रों की सूची काफी पहले ही एनआइसी को भेज दी है। अब एनआइसी ने कुल 1580 परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1040 केंद्रों व प्राथमिक स्तर का इम्तिहान 540 केंद्रों पर होगा। शासन ने परीक्षा के दस दिन पहले प्रवेश पत्र देने का निर्देश दिया था।

परीक्षा 15 अक्टूबर को प्रस्तावित हैं। अभ्यर्थी उसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 64 हजार 78 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 45 हजार 269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

यह भी पढ़ें: पीसीएस 2017 परीक्षा 24 को, एडमिट कार्ड जारी, केंद्र निर्धारण पर सवाल

जांच के बाद 32 हजार 587 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हो गए हैं। अब परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 व छह लाख 27 हजार 568 समेत कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की 2.30 से पांच बजे तक होगी। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: टीईटी -2017 परीक्षा पास कराने के नाम पर तमाम रैकेट सक्रिय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.