Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर बहनों को डबल तोहफा, सहयात्री के साथ कल से तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा
Double Bonanza to Sister By Yogi Adityanath Government on Rakshabandhan मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर माताएं व बहनें आठ अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक सहयात्री संग परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा में फ्री सफर कर सकेंगी। रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : रक्षाबंधन पर्व पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने माताओं, बहनों व बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में पहली बार तीन दिन तक यह रोडवेज की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं उनके साथ सहयात्री को भी निश्शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार, इस बार आठ अगस्त सुबह छह बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। यह जानकारी प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दी।
रक्षाबंधन पर सहयात्री संग तीन दिन फ्री बस सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर माताएं व बहनें आठ अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक सहयात्री संग परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा में फ्री सफर कर सकेंगी। उन्होंने मुरादाबाद में इसकी घोषणा करने के साथ प्रदेश के सभी थानों व पुलिस लाइंस में जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त बसों का संचालन
दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। सात से 12 अगस्त तक (छह दिन) अधिकतम बसों को सड़कों पर उतारने और आवागमन को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। नौ अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन है, जबकि 10 अगस्त को रविवार की छुट्टी है। तीन दिन निश्शुल्क बस यात्रा से महिलाओं को आराम से पर्व मना सकेंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाए।
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
अनुबंधित बसों को भी इस दौरान पूरी क्षमता से चलाया जाएगा। बस स्टेशनों और बसों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही चेकिंग दलों द्वारा रूट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ड्यूटी रोस्टर तैयार कर सभी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। ड्राइवर और कंडक्टर की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। रास्ते में मिलने वाले यात्रियों को भी बसों में बैठने की सुविधा दी जाएगी।
चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
यदि संविदा सहित चालक व परिचालक छह दिन लगातार बस चलाते हुए 1800 किमी का संचालन करते हैं, तो उन्हें 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यदि कोई कर्मचारी इस दूरी से अधिक संचालन करता है, तो 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। वहीं, डिपो और कार्यशालाओं में तैनात तकनीकी कर्मचारी, यदि इस अवधि में रोजाना उपस्थित रहते हैं, तो उन्हें 500 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 64 प्रतिशत या उससे अधिक लोड फैक्टर होने पर ही यह प्रोत्साहन मिलेगा।
दस प्रमुख बस स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था
गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इन स्थानों पर अतिरिक्त अधिकारी-कर्मचारी लगाए जाएंगे। इन स्टेशनों पर बेहतर सेवा देने वाले कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रति स्टेशन 5000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।