Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, यूपी में सबसे ज्यादा है संख्या

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 02:46 PM (IST)

    अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी ...और पढ़ें

    Hero Image
    योगी सरकार ने गंगा डॉल्फिन को दिया है राज्य जलीव जीव का दर्जा

    लखनऊ। अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं, जबकि बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815 व असम में 635 डॉल्फिन पाईं गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में गंगा जल को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है। नतीजतन नदी में जलीय जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी गुण मौजूद हैं। लगातार नदियों की सफाई का नतीजा डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखा जा सकता है।

    प्रधानमंत्री ने देश में पहली बार नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में नदी डॉल्फिन की कुल संख्या 6,327 है। इस अग्रणी प्रयास में आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए 3150 दिनों का समय लगा। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा।

    प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की भागीदारी से डॉल्फिन संरक्षण के बारे में जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने डॉल्फिन के आवास क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के लिए जागरुकता यात्राएं भी आयोजित करने की भी सलाह दी।

    प्रदेश में डॉल्फिनों की संख्या बढ़ने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने पहली बार डॉल्फिन को लेकर रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 6,327 नदी डॉल्फिन हैं, जिनमें सर्वाधिक 2,397 नदी डॉल्फिन उत्तर प्रदेश में पाई गई हैं। प्राणी मात्र से प्रेम का संदेश देती यह उपलब्धि पीएम की मंशा के अनुरूप जलीय जंतुओं के संरक्षण-संवर्धन तथा नदियों की स्वच्छता के प्रति यूपी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता एवं सतत प्रयासों का प्रतिफल है। इसके लिए प्रदेश वासियों एवं प्रकृति प्रेमियों को हार्दिक बधाई।