प्रशासनिक पदों पर बैठे चिकित्सक भी अब देखेंगे मरीज, विशेषज्ञ चिकित्सकों का मिलेगा लाभ
Doctors on administrative posts निदेशक अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के पदों पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक इस आदेश की जद में आएंगे। एक या दो दिन चि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी शीघ्र दूर होगी। बिना किसी भर्ती के सरकार ने इसका तरीका निकाल लिया है।
अब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पदों पर बैठे चिकित्सक भी सप्ताह में एक या दो दिन चिकित्सालयों में जाकर मरीज देखेंगे। इससे संबंधित आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक डा. रतन पाल सिंह सुमन ने जारी किया है।
महानिदेशक डा. रतन पाल सिंह सुमन के आदेश का लाभ लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों के मरीजों को अधिक मिलेगा। यहां पर स्वास्थ्य महानिदेशालयों में प्रशासनिक पदों पर तीन दर्जन से अधिक चिकित्सक तैनात हैं। महानिदेशक का यह आदेश यहां पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय, परिवार कल्याण महानिदेशालय में प्रशासनिक पदों पर तैनात चिकित्सकों के साथ ही, मंडल मुख्यालयों पर तैनात संयुक्त निदेशक, लखनऊ के तीन चिकित्सालयों में तैनात निदेशक तथा वाराणसी व कानपुर के चिकित्सालयों में निदेशक के पद पर तैनात चिकित्सकों पर प्रभावी होगा।
निदेशक, अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के पदों पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक इस आदेश की जद में आएंगे। इस आदेश का लाभ प्रशासनिक पदों पर बैठे एमएस, एमडी और डिप्लोमा डिग्री धारक चिकित्सकों को होगा। प्रशासनिक कार्यों की व्यस्तता के कारण मरीजों को देखने का जो अभ्यास छूट गया है वह फिर से इससे खुद को जुड़ा महसूस करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।