Road Safety Week: नजरंदाज न करें साइन बोर्ड, छिपे होते हैं सुरक्षा के संदेश
लखनऊ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तीसरे दिन 76 स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन टॉस्क पूरा कर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूकता संदेश दिए। 76 स्कूलों के बच्चों ने रोड सेफ्टी पर बनाई पेटिंग और रंगोली।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Thu, 08 Oct 2020 03:00 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कभी आपने सोचा है कि सड़क पर लगे सचेतक अथवा साइन बोर्ड के संदेश भी आपका जीवन सुरक्षित रख सकते हैं शायद नहीं! सच मानिए ये बोर्ड और इन पर लिखे शब्द आपकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बना सकता है। बस इन पर ध्यान देने की जरूरतभर है। इन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तीसरे दिन 76 स्कूलों के छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन टॉस्क पूरा कर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूकता संदेश दिए। माध्यम रहा चित्रकला, रंगोली और निबंध प्रतियोगिता। विद्यार्थियों ने अपने संदेशों में सुरक्षा को अहम बताते हुए सलीके से जोड़ा।
एक ने कहा कि "जन-जन की यही पुकार कोई ना हो सड़क दुर्घटना का शिकार"। तो दूसरे ने "फास्ट ड्राइव लास्ट ड्राइव हो सकती है" का जिक्र किया।
तो एक ने "आफ्टर व्हिस्की लाइफ इज रिस्की" आदि स्लोगन दिए। ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सड़क हादसे से बचने के संदेश दिए। एआरटीओ प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव ने बताया कि डीआईओएस के जरिए लखनऊ के करीब 76 स्कूलों के करीब एक हजार छात्र-छात्रों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।
रंगोली, पेटिंग बना दिया संदेश
सुरक्षित सफर के लिए बच्चों ने रंगोली, पेटिंग व कविता के माध्यम से शहर से गांव तक लोगों को सुरक्षित सफर के संदेश दिए। यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि रोड सेफ्टी से जुडे़ इस आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए संदेशों को स्लोगन के रूप में लिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सिद्वार्थ यादव, यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, योगेन्द्र यादव और रविचंद्र त्यागी द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से चित्रकला/निबन्ध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज होगी प्रदूषण केंद्रों की जांच
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को प्रदूषण जांच केन्द्रों की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।