Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में टीबी हॉस्पिटल की अव्‍यवस्‍था को देख भड़के डीएम, कहा- 15 दिन में चालू करें ऑक्सीजन प्लांट

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 07:29 AM (IST)

    TB hospital in Lucknow जिलाधिकारी द्वारा 50 बेडेड कोविड विंग का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लान स्थापना की भी समीक्षा की गई।

    Hero Image
    ऑक्सीजन प्लांट स्थापना में देरी होने पर कार्यदायी संस्था को जारी किया नोटिस।

    लखनऊ, जागरण संवददाता। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा आज ठाकुरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की और 50 बेड के कोविड विंग की तैयारियों का भी जाएज़ा लिया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में कुल 120 बेड है, जिसमे से 50 बेड का कोविड विंग बनाया जा रहा है। 50 बेबेड कोविड विंग में 18 आईसीयू और 32 आक्सीजनयुक्त बेड होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी द्वारा 50 बेडेड कोविड विंग का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि तीसरी लहर के दृष्टिगत तत्काल इस विंग को शुरू किया जाए। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लान स्थापना की भी समीक्षा की गई। संज्ञान में आया कि अभी तक हॉस्पिटल में न तो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई है और न ही ऑक्सीजन पाईप लाइन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त की गई और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और अगले 15 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन पाईप लाइन सहित सभी व्यवस्थाओ को पूरा करते हुए विंग को शुरू करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में आने व जाने के लिए अलग अलग गेट की व्यवस्था की गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अगस्त को प्लांट की स्थापना हो जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाओ को पूरा कराते हुए हॉस्पिटल शुरू कर दिया जाए और हॉस्पिटल परिसर व परिसर के बाहर पर्याप्त साफ सफाई व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner