Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue: Lucknow में डीएम के सख्‍त न‍िर्देश, बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़ों में ही भेजें स्‍कूल

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 08:49 PM (IST)

    Lucknow News डीएम के न‍िर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर कहा क‍ि सभी बच्चे पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर ही आएं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dengue in Lucknow: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। Dengue and Malaria डेंगू और मलेरिया को देखते हुए प्रशासन ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़ों में ही बुलाया जाए। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह शाम फाग‍िंंग कराने के न‍िर्देश  

    अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा नगर निगम को दिन में दो बार सुबह और शाम फागिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायती राज अधिकारी को साफ सफाई कराने के निर्देश जारी किये गए और उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जो भी गतिविधियां होनी हैं उन्हें समय से पूरा किया जाए।

    बुखार आने पर न करें खुद इलाज 

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को एडवाइजरी जारी की गई कि विद्यालयों में सभी बच्चे पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर आएं। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता बुखार और इंफ्लुएंजा के लक्षण के मरीजों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्टिंग करें। इसके अलावा वह लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए “क्या करें और क्या न करें” के लिए जागरूक करें। साथ ही वह समुदाय को यह जानकारी भी दें कि बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं।

    मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

    • टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें।
    • अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।
    • प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदलें, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दें।
    • घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस मछली का उपयोग करें।
    • बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें।

    बचाव के उपाय

    • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
    • दिन में मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।
    • बुखार आने पर पैरासिटामोल का सेवन करें।

    क्या न करें  

    • घर में या घर के आसपास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रिज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।
    • टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर और कबाड़ को घर में न जमा होने दें और न ही घर के पास उन्हें फेंकें। इन चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि उसमें मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
    • बुखार होने पर एस्प्रिन का सेवन न करें।