Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100-100 रुपए के नोट प्रसाद में बांटकर फिर चर्चा में आई मंत्री

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 12:02 AM (IST)

    बीयर बार के उद्घाटन से चर्चा में आयी मंत्री स्वाति सिंह ने आज प्रसाद के साथ सौ-सौ रुपए के नोट बांटे। स्वाती सिंह योगी सरकार में महिला कल्याण मंत्री हैं।

    100-100 रुपए के नोट प्रसाद में बांटकर फिर चर्चा में आई मंत्री

    लखनऊ (जेएनएन)। बीयर बार के उद्घाटन से चर्चा में आयी मंत्री स्वाति सिंह ने आज प्रसाद के साथ सौ-सौ रुपए के नोट बांटे। स्वाती सिंह योगी सरकार में महिला कल्याण मंत्री हैं। वह ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल पर हनुमान जयंती पर लगे भंडारे में प्रसाद वितरण कर रहीं थी। वह इस प्रसाद के साथ सौ-सौ के नोट रखकर बार फिर चर्चा में आ गईं है। यह भंडारा कानपुर रोड स्थित उनके ही कार्यालय में मंगलवार को आयोजित किया गया था। भंडारे में उनके पति एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: इटावा में मां के सामने ही बेटी को निगल गया मगरमच्छ

    भंडारे में पूड़ी, सब्जी-बूंदी का वितरण का इंतजाम था। दोपहर में मंत्री स्वाती सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां पूजन करने के बाद स्वाती सिंह ने भंडारे की शुरुआत की। शुरुआत में कुछ कन्याओं को पत्तल में सब्जी-पूड़ी व बूंदी के साथ ही 100-100 रुपये रखकर वितरण किया गया। प्रसाद के साथ 100-100 रुपये बंटने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई। इससे वहां मलिन बस्तियों के लोगों के साथ ही रिक्शा चालकों व अन्य लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि कन्याओं के बाद किसी को रुपये नहीं दिये गए। रुपयों के लालच में भंडारे में पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं कन्याओं को परोसी जाने वाली मेज पर सजीं कुछ थालियों में प्रसाद के साथ रखे सौ-सौ रुपये वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में कन्याओं की फोटो हटा दी गई। इसी के साथ नये विवाद पर बहस होने लगी।

    यह भी पढ़ें: 100-100 रुपए के नोट प्रसाद में बांटकर फिर चर्चा में आई मंत्री

    इस संबंध में मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार नवरात्र में जिस प्रकार कन्या भोज में प्रसाद के साथ दक्षिणा देने की परंपरा है, ठीक उसी तरह भंडारे में भी प्रसाद के साथ सिर्फ कन्याओं को रुपये दिये गए थे। प्रसाद के साथ रुपये पाने वाली कन्याओं में मेरी बेटी भी शामिल थी। कुछ लोग साजिशन इस तरह के विवादों से मुझे जोड़ रहे हैं। स्वाती सिंह के पति व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह सिर्फ साजिश है। कुछ लोगों ने प्रसाद वितरण की फोटो का एक हिस्सा काटकर पेश किया है।