Move to Jagran APP

मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में पथराव-12 घायल, गोंडा में DM पर हमला-जख्‍मी

लखनऊ से सटे दो जिलों गोंडा और बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। बहराइच में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 10:08 PM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 08:23 AM (IST)
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में पथराव-12 घायल, गोंडा में DM पर हमला-जख्‍मी
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में पथराव-12 घायल, गोंडा में DM पर हमला-जख्‍मी

लखनऊ(जेएनएन)। विजयदशमी के दूसरे दिन शनिवार को राजधानी लखनऊ से सटे दो जिलों गोंडा और बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। बहराइच में विशेष समुदाय के लोगों से कहासुनी होने के बाद अराजक तत्वों ने पथराव कर दुकानों में तोडफ़ोड़ की और सामानों को भी उठा ले गए। मामले में दर्जन भर लोग घायल हो गए। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए है।

loksabha election banner

उधर, गोंडा में विसर्जन जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हो गया। दोनों समुदाय के लोगों ने बहराइच हजुरपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे प्रतिमा विसर्जन का जुलूस रूक गया। वही, मामले को शांत कराने पहुंचे डीएम पर लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। घटना में डीएम का सिर फट गया।फिलहाल, मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।

 

बहराइच में बवाल, चले ईंट-पत्थर

बौंडी थाना क्षेत्र के खैरा बाजार से निकल रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस पर अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। विशेष समुदाय के लोगों ने कई दुकानोंं में तोडफ़ोड़ की। सूचना पर सीडीओ, एएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामले को शांत करवा कर दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लोग आगे बढ़े। वहीं, मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। कुछ दूर आगे बढ़ते ही मूर्तियां फिर रोक दी गईं। शाम को पटटी, रामगढ़ी व बैरिया गांव की दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए खैरा बाजार से निकल रही थीं। इसी दौरान विशेष समुदाय के लोगों से कहासुनी होने के बाद पथराव शुरू हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पथराव में दर्जन भर लोग घायल हो गए। दुकानों में तोडफ़ोड़ करते हुए अराजक तत्व सामानों को भी उठा ले गए। इसके विरोध में महसी क्षेत्र में विसर्जन के लिए जा रही सभी मूर्तियों को रोक दिया गया। 

 

बेडऩापुर व गनियापुर में मूर्ति रोककर आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए। बवाल को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य मार्गों पर बैरीकेटिंग कर पांच थानों के पुलिस कर्मियों को तैनात कर लोगों के आवागमन पर रोक लगा दिया। आक्रोशित लोग पुलिस के ढुलमुल रवैए के साथ अराजक तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर सीडीओ राहुल पांडेय, एएसपी रवींद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। कुछ दूर चलकर विसर्जन जुलूस रात करीब 8:30 बजे फिर रोक दिया गया। एसपी सभाराज ने बताया कि जुलूस के दौरान विशेष समुदाय के लओगों पर अबीर-गुलाल पडऩे से विवाद की स्थिति पैदा हो गई। पथराव में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए है।

 

गोंडा: रास्ते को लेकर विवाद, पथराव में डीएम जख्‍मी 

विजयदशमी के दूसरे दिन कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर हुए विवाद में पथराव के दौरान डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव घायल हो गए हैं। कमिश्नर सुधेश ओझा ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल, प्रशासन ने प्रतिमा को कब्जे में ले लिया है। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने बल प्रयोग किया है। मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।

दरअसल, जिले में बरांव गांव के मदरसा चौराहे पर आयोजक सीधे मार्ग से प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। इसी बीच दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करते हुए बहराइच हजुरपुर मार्ग जाम कर दिया। इसके बाद आयोजकों ने भी रास्ता अवरूद्ध कर दिया। कुछ देर में भाजपा विधायक बावन सिंह व प्रतीक भूषण सिंह की बात को भी अनसुना कर दिया। बाद में मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीएम-एसपी लाेगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच रात 12:00 बजे पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में ले लिया है, उसे दूसरे रास्ते से विसर्जन के लिए ले जाया गया है। एसपी लल्लन सिंह का कहना है कि  स्थिति सामान्य है। प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.