Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में बड़ा खतरा! योगी सरकार ने शुरू की ये इमरजेंसी ट्रेनिंग

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:21 PM (IST)

    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 34 जिलों के 157 तहसीलों में कर्मचारियों को भूकंप औद्योगिक और अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहा है। यह अभियान जो 9 सितंबर से शुरू हुआ 26 सितंबर तक चलेगा। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई जिलों को शामिल किया गया है जिससे आपदा प्रबंधन की तैयारी को सुदृढ़ किया जा सके।

    Hero Image
    34 जिलों में दिया जा रहा है आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 34 जिलों की 157 तहसीलों में भूकंप, औद्योगिक एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रहा है। नौ सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 26 सितंबर तक चार चरणों में चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अमरोहा, बागपत, बलरामपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, कुशीनगर, महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, अलीगढ़, बहराइच, बलिया, बरेली, बस्ती, बदायूं, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर एवं संतकबीर नगर को इस अभियान में शामिल किया गया है।