Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: डीआइओएस लखीमपुर डा. अमरकांत भी निलंबित, सेंटीनियल स्कूल प्रकरण में हुई कार्रवाई

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:21 AM (IST)

    Centennial Inter College के व‍िवाद में अपर मुख्य सचिव ने लखीमपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक और लखनऊ के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरकांत इस समय डीआइओएस लखीमपुर खीरी के पद पर कार्यरत।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। सेंटीनियल हायर सेकेंडरी स्कूल गोलागंज लखनऊ प्रकरण में अब पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) लखनऊ डा. अमरकांत सिंह को निलंबित किया गया है। आरोप है कि उन्होंने पद के दायित्व का सही से पालन नहीं किया। डा. अमरकांत इस समय डीआइओएस लखीमपुर खीरी के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से संबद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ट मंडल लखनऊ व शिक्षा निदेशक माध्यमिक की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लखनऊ क्रिश्चियन कालेज के प्रोफेसर रवि रोबर्ट लायल ने अणिमा रिसाल सिंह व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध पर सेंटीनियल हायर सेकेंडरी स्कूल पर कब्जा करने व जमीन बेचने के संबंध में शिकायती पत्र सौंपा था। संबंधित के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराई गई।

    संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इस पर कार्रवाई करने के लिए डीआइओएस लखनऊ को निर्देशित किया था। विद्यालय पर अनाधिकृत कब्जे के संबंध में डीआइओएस लखनऊ ने कोई कार्रवाई नहीं की। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने आदेश में लिखा है कि तत्कालीन डीआइओएस ने सक्रिय रहकर कार्रवाई नहीं की। उन्हें इस मामले में घोर लापरवाही करने का दोषी पाया गया है।

    डा. अमरकांत को निलंबित करके अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जा रही है। निलंबन अवधि में डा. अमरकांत शिक्षा निदेशालय बेसिक प्रयागराज से संबद्ध रहेंगे। ज्ञात हो कि इसके पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ विजय प्रताप सिंह, तत्कालीन एडी बेसिक लखनऊ पीएन सिंह, पूर्व डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य को निलंबित किया जा चुका है।

    इस मामले में अभी तक सात हो चुके हैं निलंबित : सेंटीनियल हायर सेकंडरी स्‍कूल पर कब्जा करने के मामले में अब तक सात अधिकारी, कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं। डॉ. मुकेश कुमार सिंह से पहले बीएसए रहे विजय प्रताप सिंह, एडी बेसिक पीएन सिंह व डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एंड चिटफंड लखनऊ मंडल विनय कुमार इनमें शामिल थे। इस प्रकरण में दो बाबुओं को भी न‍िलंब‍ित किया जा चुका है।