महिला को 24 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, दिल्ली पुलिस ने 49 लाख की ठगी के 6 अपराधियों को लखनऊ से पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने लखनऊ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 49 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने एक महिला को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर उससे ठगी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। दिल्ली पुलिस ने 71 वर्षीय महिला को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बनकर 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में लखनऊ से आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। जालसाजों ने महिला को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और कार्रवाई का डर दिखाकर 49 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।
पीड़िता ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छानबीन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अमीनाबाद, हसनगंज, मदेयगंज, कैंट इलाके से विशाल, शकील अहमद, ओवैस, अहद, आतिफ और उज्जैब को हिरासत में लिया है। हालांकि, लखनऊ पुलिस के अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपितों को साथ लेकर गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।