Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का निर्देश देने वाले डीआईजी रोहन पी कनय हटे, पांंच अधिकारियों के तबादला

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:55 PM (IST)

    लखनऊ गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी रोहन पी. कनय को महिला आरक्षियों के प्रेग्नेंसी टेस्ट आदेश पर हटाया गया है। अनिल कुमार को गोरखपुर पीटीएस का प्रभार मिला है जबकि निहारिका सिंह 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर की प्रभारी सेनानायक बनीं। डीआईजी सतेन्द्र कुमार भी हटाए गए पूनम को तैनाती मिली। यह कार्रवाई विवादित प्रेग्नेंसी टेस्ट आदेश के बाद हुई।

    Hero Image
    विवादित पत्र जारी करने वाले गोरखपुर पीटीएस के डीआइजी रोहन पी कनय हटाए गए

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने प्रशिक्षु महिला आरक्षियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने के विवादित आदेश जारी किए जाने पर गोरखपुर पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) के डीआईजी/प्रधानाचार्य रोहन पी.कनय को हटा दिया है। उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। 

    गोरखपुर पीटीएस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (प्रथम) को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। वह 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। 

    वहीं, महिला रिक्रूटों की सुविधाओं की अनदेखी के मामले में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सेनानायक आनन्द कुमार को निलंबित किए जाने के बाद वहां महिला अधिकारी को बतौर प्रभारी सेनानायक तैनात किया गया है। 

    शासन ने केंद्रीय रिजर्व स्टोर, कानपुर नगर में तैनात एएसपी निहारिका सिंह काे प्रभारी सेनानायक बनाया है। वह 1997 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी/प्रधानाचार्य पीटीएस मेरठ सतेन्द्र कुमार को भी पद से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी पूनम को तैनाती दी गई है। वह अब तक डीआईजी पीएसी आगरा अनुभाग के पद पर तैनात थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षी नागरिक पुलिस के पद भर्ती रिक्रूट आरक्षियों का 21 जुलाई से 112 प्रशिक्षण केंद्रों में नौ माह का आधारभूत प्रशिक्षण आरंभ हुआ है। निर्देश था कि यदि कोई महिला रिक्रूट गर्भवती हो तो उससे शपथपत्र लेकर उसे प्रशिक्षण के लिए अगले बैच में भेजा जाए। 

    पीटीएस गोरखपुर के डीआईजी की ओर से सीएमओ को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें सभी महिला रिक्रूट का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने की बात कही गई थी। यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था और इस पर आपत्ति जताई जा रही थी। 

    मामला पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर इसे गंभीरता से लिया गया और पत्र को निरस्त कराया गया। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ऐसी जांच जरूरी नहीं है। रोहन पी.कनय ने कहा था कि महिला रिक्रूट के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया था। पत्र में प्रेग्नेंसी जांच की बात त्रुटिवश चली गई थी, जिसे ठीक करा लिया गया है।